MP Vidhansabha News: बारह विधायकों ने ऑनलाईन पूछे शत प्रतिशत सवाल, कुल सवालों में पचास फीसदी ऑनलाईन

832
आगामी विधानसभा सत्र में सदन में गूंजेगी नीति आयोग की रिपोर्ट और प्रदेश की गरीबी ...
भोपाल
 विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों को आॅनलाईन सवाल पूछने की सुविधा प्रदान की गई है। प्रदेश के बारह विधायक ऐसे है जिन्होंने इस सुविधा का लाभ उठाते हुए शत प्रतिशत सवाल ऑनलाईन ही पूछे है।
इस बार बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को कुल 4 हजार 518 सवाल मिले है। इनमें 2 हजार 267 सवाल आॅफलाईन पूछे गए है। जबकि 2 हजार 251 सवाल ऑनलाईन पूछे गए है।  इस बार कुल 86 विधायकों ने आॅनलाईन सवाल पूछे है। इनमें भी जिन विधायकों ने सभी प्रश्न ऑनलाईन पूछे है उनमेें संजीव सिंह, लाखन सिंह यादव, हर्ष यादव, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, दिनेश राय मुनमुन, राज्यवर्धन सिंह, डॉ हीरालाल अलावा, महेश परमार, हर्ष विजय गेहलोत, मनोज चावला, यशपाल सिंह सिसोदिया शामिल है। विधानसभा के जो सवाल इस बार आए है उसमें 2 हजार 258 सवाल तारांकित और 2 हजार 260 सवाल अतारांकित है। कुल पचास प्रतिशत सवाल इस बार ऑनलाईन आए है।
 *ध्यानार्षण, याचिका और संकल्प भी ऑनलाईन हो-सिसोदिया-*
भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया कहते है कि पिछले चार-पांच साल से जबसे ऑनलाईन सवाल पूछने की सुविधा प्रारंभ हुई है तब से वे शत प्रतिशत सवाल ऑनलाईन पूछ रहे है। उनका कहना है कि विधानसभा सचिवालय ने इतना बड़ा सिस्टम बनाया है। इसका सदुपयोग सभी सदस्यों को करना चाहिए। इस बार भी उन्होंने सत्तर से अधिक सवाल ऑनलाईन पूछे है। उनका कहना है कि ना केवल सवाल आॅनलाईन पूछे जाए बल्कि ध्यानाकर्षण, याचिकाएं, अशासकीय संकल्प और शून्यकाल की सूचनाएं भी आॅनलाईन पूछने की व्यवस्था की जाना चाहिए। जो सवाल ऑनलाईन पूछ सकता है वह सभी जानकारियां आॅनलाईन मांग सकता है।
प्रश्नोत्तरी ऑनलाईन
 विधानसभा सचिवालय कागज बचाने के लिए प्रश्नोत्तरी भी ऑनलाईन कर चुका है। ध्यानाकर्षण भी पिछले बार आॅनलाईन मंगाए गए थे। आगे और भी सुविधाएं आॅनलाईन की जा रही है।