MP Weather Alert; 6 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी, Red Alert जारी

1163
MP Weather Alert

भोपाल; मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मध्य प्रदेश के 6 जिलों में भारी से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
यह जिले हैं उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट।

प्रदेश के 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। यह जिले हैं: रीवा, सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, होशंगाबाद और बेतूल।

MP Weather Alert

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के भोपाल,इंदौर सहित कई इलाकों में रिमझिम बारिश जारी रहेगी।
कटनी, विदिशा, रायसेन, सीहोर और हरदा में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बौछारें पड़ सकती है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि अगले 72 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहेगा। कहीं-कहीं भारी बारिश होगी तो कहीं-कहीं मध्यम बारिश होगी।
निचले इलाकों में जलभराव भी हो सकता है।
इसी बीच मध्यप्रदेश के मानसून के लिए एक अच्छी खबर आई है। 17 सितंबर से वर्षा का एक और सिस्टम बन रहा है। इसके सक्रिय होते ही बारिश का एक और दौर 1 सप्ताह तक लगातार जारी रहेगा। इससे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।