MP Weather Forecast : मौसम विभाग का अलर्ट, कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक 18 अगस्त तक तेज बारिश के आसार

1527

Bhopal : मौसम विभाग ने MP में बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया। प्रदेश के सभी संभागों में पिछले 24 घंटे में तेज वर्षा हुई। आने वाले दिनों में भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की चेतावनी है। मध्य प्रदेश के 28 जिलों में तेज वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 18 अगस्त तक तेज बारिश होने के आसार हैं। इंदौर में आज सारा दिन वर्षा हुई।

जानकारी के मुताबिक रायसेन और नर्मदा पुरम में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा भोपाल, राजगढ़, सीहोर, सागर, आगर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, विदिशा, शाजापुर, उज्जैन में भी भारी बारिश की चेतावनी है। साथ ही धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी जिले को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ। इंदौर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना है।

इन संभागों में हुई बारिश
प्रदेश के नर्मदा पुरम, भोपाल, इंदौर संभाग के अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के कुछ जिलों में और सागर, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश दर्ज की गई है. इनमें मुख्य रूप से पिपरिया में 10 मिमी, गोहरगंज, झिरन्या में 9 मिमी, शाहपुर में 8 मिमी, भाभरा, आमला अमरवाड़ा, लखनादौन में 7 मिमी, छपरा, अठनेर में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।