MP Weather : बारिश लौटी, इंदौर और भोपाल समेत कई जगह झमाझम
Bhopal : मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर को मानसून की औपचारिक विदाई का ऐलान कर दिया था। लेकिन, बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के कारण शनिवार और रविवार को प्रदेशभर में झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान श्योपुर जिले के कराहल इलाके में 24 घंटे में 12 इंच से ज्यादा पानी गिरा। जिले के कराहल और बड़ौदा कस्बे में पानी घुसने की जानकारी मिली। गुना और दतिया में भी 4-4 इंच बारिश हुई।
श्योपुर, गुना, रायसेन, बैतूल, दतिया, विदिशा में भारी बारिश से फसलों को नुकसान हुआ। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान जमकर बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश होशंगाबाद, बुरहानपुर, ग्वालियर में 3 इंच, भोपाल, रायसेन और सतना में 2 इंच तक पानी गिरा। इसके अलावा इंदौर, बैतूल, धार, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, मंडला और टीकमगढ़ में भी बारिश हुई।
Also Read:जैविक खेतीOrganic farmingही मूल खेती है , सरकारों और किसानों को इसे प्राथमिकता में लेना होगा
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में दक्षिण महाराष्ट्र क्षेत्र में निम्न दाब क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैला है। वहीं पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन अरब सागर में मर्तबान की खाड़ी से निम्न दाब क्षेत्र तक है। पश्चिमी विक्षोभ दक्षिणी अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवातीय गतिविधि के रूप में मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के साथ है। कर्नाटक से लेकर तमिलनाडु तक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसी कारण मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटों में कई जिलों में लगातार बारिश हुई। भोपाल में 2 इंच तक पानी गिरने से सड़कों पानी भरने, ट्रैफिक जाम होने के हालात बन गए। इंदौर में भी आधा इंच बारिश हुई। होशंगाबाद, बुरहानपुर और ग्वालियर में 2 से लेकर 3 इंच तक पानी गिरा। बुरहानपुर का सीमावर्ती महाराष्ट्र से संपर्क टूट गया। बुरहानपुर से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले बहादरपुर रोड पर नाले का पानी उफान पर होने से मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र का संपर्क एक घंटे टूटा रहा। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भी ट्रैफिक जाम जैसे हालत बने।
अगले 24 घंटे में विदिशा, रायसेन, दतिया, टीकमगढ़ और भिंड में भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही भोपाल, सांची, सागर, अशोक नगर, ग्वालियर, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट और डिंडौरी में अगले 24 घंटे तक गरज-चमक के साथ बारिश होने का एलान किया गया।
कराहल और बड़ौदा में हालात ख़राब
श्योपुर जिले में रविवार पूरी रात बारिश होने से सीप, अमराल, बावंदा आर बंजारा डैम नदियां उफान पर आ गई। साथ ही क्षेत्र में खेतों में खड़ी धान और सोयाबीन की फसल तेज हवा और बारिश के चलते खेतों में बिछ गई। कराहल में साढ़े 12 इंच, श्योपुर शहर में 5 इंच और बड़ौदा में 7 इंच से ज्यादा पानी गिरा। इस वजह से कराहल, बड़ौदा कस्बे में पानी घुस गया। श्योपुर में औसत बारिश 32 इंच है, जबकि अब तक 55 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
बांध के गेट खोलने पड़े
मंदसौर के गांधी सागर डैम का वाटर लेवल 1312 फीट पहुंच गया। डैम के एक स्लूज गेट खोला गया। बांध से 25000 लीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। उज्जैन और आसपास के इलाकों में बारिश की वजह से गंभीर बांध का एक गेट खोलना पड़ा है। बांध प्रभारी अशोक शुक्ला ने बताया कि रविवार रात से गेट नंबर 3 को 25 से 50 सीएम के बीच खुला रखा है।