MP Weather: प्रदेश पर चढ़ी कोहरे की चादर ने बढ़ाई मुश्किलें

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

774

भोपाल: कोहरे की सफेद चादर प्रदेशभर में आज सुबह से कोहरे की सफेद चादर सी चढ़ी हुई है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ठंडी हवाओं की वजह से राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में ठिठुरन बढ़ गई है. दिन में भी सर्द हवाओं के कारण सिहरन बढ़ने का अनुमान है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. प्रदेश के कई जिलों में तेज शीतलहर का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित इंदौर, नरसिंहपुर, सिवनी, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, दतिया, गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, छतरपुर और सागर जिले में शीतल लहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी.