MP Weather Update : अगले 24 घंटों में 11 जिलों में भारी वर्षा के आसार

919
MP Weather Update : सतना, रीवा संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट

भोपाल। मौसम विभाग के अनुसार (IMD के अनुसार) पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों के कई जिलों में कई स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। शेष संभागों में मौसम सूखा रहा। रीवा, शहडोल, जबलपुर और ग्वालियर के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।

संभावित पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चम्बल संभागों में वर्षा, गरज के साथ छींटे और बौछार पड़ने की संभावना है। जबकि रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होगी। अगले 24 घंटों में उमरिया, मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, श्योपुरकलां, शिवपुरी, बैतूल, बुरहानपुर, राजगढ़ और गुना जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान है। जबकि, जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चम्बल संभागों में गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने और 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना है।