MP Weather Update : MP के कुछ जिलों में आज रेड और ऑरेंज अलर्ट, मानसून मेहरबान, बेवजह बाहर न निकलें!

जानिए, किन जिलों में झूमकर बरसेंगे बदरा, लोगों की मुश्किलें कहां बढ़ा सकती है ये बारिश!

601

MP Weather Update : MP के कुछ जिलों में आज रेड और ऑरेंज अलर्ट, मानसून मेहरबान, बेवजह बाहर न निकलें!

Bhopal : मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के अलग-अलग हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

 

तीन जिलों में रेड अलर्ट 

अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रतलाम, मंदसौर और नीमच जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर तेज आंधी की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं। 24 घंटे के दौरान ही विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

इस दौरान रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, सागर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का, जबकि अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

IMG 20250728 WA0043

इन इलाकों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान भोपाल, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ मध्यम, जबकि कई हिस्सों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही

मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में अचानक बाढ़ का खतरा भी जताया है। खासकर पश्चिमी मध्य प्रदेश के अशोकनगर, गुना, मंदसौर, नीमच, रायसेन, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिलों के अलग अलग हिस्सों में फ्लैश फ्लड का रेड अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने 29 जुलाई तक पश्चिम मध्य प्रदेश में, जबकि 29 को पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी गई।