MP दिसम्बर में प्राप्त कर लेगा सम्पूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य, महाअभियान की चार तारीखों को याद रखें- CM शिवराज

961

भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को स्वदेशी वैक्सीन के माध्यम से कोविड से बचाव का सुरक्षा चक्र प्रदान किया है। मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन में देश के अग्रणी रहकर प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने का प्रयास किया है। आगामी दिसम्बर माह तक प्रदेश के सभी लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील में कहा है कि प्रदेश के सभी नागरिकों को इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। मध्यप्रदेश दिसम्बर माह के अंत तक सभी नागरिकों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा।

इन तारीखों को रखें याद

उल्लेखनीय है कि दूसरा डोज लगाने का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश में इस महीने की 10, 17 और 24 तारीख के अलावा 4 दिसम्बर को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इन तारीखों को सभी याद रखें।

वैक्सीनेशन की बात हमारी मेल-मुलाकातों, बातचीत आदि में शामिल रहे। इससे सम्पूर्ण व्यक्तियों के दोनों डोज के वैक्सीनेशन के लिए अनुकूल वातावरण बन जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वर्गों को भागीदारी करनी है।

अन्य प्रांतों के लिए अनुकरणीय बना है मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 से पूर्ण सुरक्षा के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों से अपील की है कि जिस तरह आपने पहला डोज लगवाने में जागरूकता का परिचय दिया, उसी तरह दूसरे डोज के लिए भी आगे आएं और प्रदेश को 100 प्रतिशत टीकाकरण युक्त और कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। प्रदेश के नागरिकों की जागरूकता सराहनीय और अन्य प्रांतों के लिए अनुकरणीय है।

विद्यार्थियों का सहयोग रखा जाएगा याद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में इस वर्ष संचालित विशेष अभियानों की वजह से 7 करोड़ से अधिक नागरिक वैक्सीन लगवा चुके हैं। वैक्सीनेशन के कार्य को पूर्णता तभी मिलेगी जब हर व्यक्ति स्वयं दोनों डोज लगवाने के साथ ही अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित करे।

मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन में प्रथम बना रहे इसके लिए हमारे विद्यार्थीबंधु भी आगे आये हैं। वे घर-घर जाकर वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने का आग्रह आमजनता से कर रहे हैं। विद्यार्थी वर्ग द्वारा दिए जाने वाले इस सहयोग को इतिहास में याद रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आशा व्यक्त की कि 10, 17 और 24 नवम्बर और 4 दिसम्बर को टीकाकरण महा अभियान में पूर्व के अभियानों की तरह उत्साह का वातावरण तैयार होगा और हम निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।