MPPSC Prelims on Sunday : राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा 23 को!

जानिए, इस परीक्षा के क्या है नियम, क्या लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा!   

534

MPPSC Prelims on Sunday : राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा 23 को!

Indore : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की तरफ से राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 23 जून (रविवार) को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता, निष्पक्षता, शुचिता बनाए रखने के लिए गठित उड़न दस्ते परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रो पर राज्य लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

परीक्षा कक्ष में कोई परीक्षार्थी वर्जित वस्तुए के साथ प्रवेश न कर सकें, इसके लिए प्रवेश के पूर्व गहन चेकिंग की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी पूर्ण गरिमा के साथ महिला कर्मचारी की मदद से ली जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं दीवार घड़ी लगी होगी, ताकि कोई अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करें।

दोनों परीक्षाओं का निर्धारित समय

प्रथम सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 9ः30 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा कक्ष में प्रातः 9ः45 बजे से 10 बजे तक का समय ओएमआर शीट बांटने के लिए होगा। परीक्षा का समय प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक का रहेगा। दूसरे स्तर में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1ः45 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा कक्ष में दोपहर 2 बजे से 2ः15 बजे तक का समय ओएमआर शीट बांटने के लिए होगा। परीक्षा का समय दोपहर 2ः15 से 4ः15 बजे तक का रहेगा।

परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएं

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों तलाशी ली जाएगी। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएं लेकर प्रवेश न करें। परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एक्सेसरीज़ जैसे बालो को बांधने का क्लचर/बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/वालेट और टोपी वर्जित है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी है।

ये सामान ले जाने से बचे

इसके साथ ही उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में महंगे और कीमत बैग या सामान वगैरह लाने से बचना चाहिए। क्योंकि, एग्जाम के समय पर यदि कोई सामान गुम या खो जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी आयोग की नहीं होगी। इसके अलावा उम्मीदवार कोई भी मोबाइल फोन, गैजेट/ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच और स्मार्ट कैलकुलेटर वगैरह को अंदर लेकर जाने से बचें। अगर कोई उम्मीदवार नियमों को तोड़ते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।