BHOPAL का Raja Bhoj Airport फिर बना देश का नंबर-1, यात्रियों ने दी Perfect 5/5 Rating

277

BHOPAL का Raja Bhoj Airport फिर बना देश का नंबर-1, यात्रियों ने दी Perfect 5/5 Rating

 

Bhopal: राजधानी भोपाल का Raja Bhoj Airport एक बार फिर देशभर में अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए नंबर-1 Airport बन गया है। जनवरी से जून 2025 के बीच Airports Authority of India (AAI) द्वारा कराए गए Customer Satisfaction Survey में भोपाल Airport ने देश के 62 अन्य प्रमुख Airports को पीछे छोड़ते हुए *5 में से 5 की Perfect Rating* हासिल की है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि जुलाई-दिसंबर 2024 में भोपाल Airport 15वें स्थान पर था, लेकिन सिर्फ 6 महीनों में 14 पायदान की लंबी छलांग लगाकर अब फिर से Top पर पहुंच गया है। यात्रियों ने खासतौर पर Airport की Cleanliness, Staff के Behaviour, Security Process, Wi-Fi, Food Quality और Facilities को लेकर जबरदस्त संतुष्टि जताई है। Airport Director Ramji Awasthi ने इसे यात्रियों की Satisfaction और Team की मेहनत का नतीजा बताया है। जून 2025 में यहां से 1,36,675 यात्रियों ने सफर किया, जो बीते साल से 2,700 ज्यादा है।

IMG 20250706 WA0017

*कैसे होता है Survey और क्या है खासियत?*

– यह Survey हर 6 महीने में AAI कराती है।

– यात्रियों से 30+ Points पर Feedback लिया जाता है: Cleanliness, Parking, Security, Staff Behaviour, Wi-Fi, Food & Beverage, Seating Arrangement, Information Display आदि।

– हर यात्री 5 में से Rating देता है, जिनका Average निकालकर Ranking तय होती है।

– सबसे ज्यादा तारीफें Professional और Friendly Staff, Fast Security Check, Washroom व Terminal की Cleanliness, Easy Guidance और Digital Facilities को मिलीं।

– इस बार भोपाल के साथ Khajuraho और Udaipur Airports ने भी Five Star Rating पाई है।

– 2023 और 2024 में भी भोपाल Airport नंबर-1 रहा था, जबकि 2017 में Raipur Airport Top पर था।

 

*कुछ और खास बातें:*

1. भोपाल Airport पर Face Recognition, Digi Passport, Digital Display जैसी नई Facilities शुरू की गई हैं।

2. लगातार दूसरी बार नंबर-1 बनना Madhya Pradesh के लिए बड़ी Achievement है।

3. उम्मीद है कि आने वाले समय में यह Airport देश के Top International Hubs में शामिल हो सकता है।

भोपाल Airport की यह Achievement वाकई पूरे प्रदेश के लिए Proud की बात है!