MPPSC Special Main’s Result: राज्य सेवा परीक्षा की स्पेशल मेंस का रिजल्ट घोषित

1069

MPPSC Special Main’s Result: राज्य सेवा परीक्षा की स्पेशल मेंस का रिजल्ट घोषित

इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मैंस रिजल्ट के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें 571 पदों के लिए कुल 1983 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए पास घोषित किए गए हैं। इसमें मूल रिजल्ट सूची में 1460 उम्मीदवार शामिल है तो वही प्रोविजनल सूची (13 फ़ीसदी पदों के लिए) कुल 523 उम्मीदवारों को क्वालीफाई घोषित किया गया है।

हालांकि रिजल्ट को सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट में चल रही कई याचिकाओं में आने वाले अंतिम आदेश के अधीन ही रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों में इंटरव्यू के लिए आवेदन बुलाए जाने की भी प्रक्रिया आयोग द्वारा शुरू कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि जून अंत से इंटरव्यू शुरू किए जा सकते हैं और जुलाई अंत तक अंतिम भर्ती रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।