MP’s Cabinet Meeting at Pachmadi: CM डॉ मोहन यादव करेंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

पौधारोपण कर करेंगे एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ,स्वतंत्रता सेनानी राजा भभूत सिंह के नाम से जाना जाएगा पचमढ़ी का बाल उद्यान

1625

MP’s Cabinet Meeting at Pachmadi: CM डॉ मोहन यादव करेंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

पचमढ़ी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पचमढ़ी में आज आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक के अंतर्गत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे।

इन कार्यों के अंतर्गत पचमढ़ी शहर में जटा शंकर, पांडव केव पर महिलाओं द्वारा संचालित पिंक टायलेट लाऊंज, मुख्य मार्ग पाथवे, पचमढ़ी प्रवेश द्वार सौंदर्याकरण, धूपगड़ पर जल व्यवस्था एवं पर्यटक सुविधाओं का लोकार्पण किया जाना है। हांडी खो आदि पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा विस्तार कार्य का शिलान्यास तथा M.I.C.E योजनांतर्गत म.प्र पर्यटन विभाग की होटलों में कम्युनिटी सेंटर, होमस्टे, नर्सरी आदि का शिलान्यास कार्य किया जाएगा।

विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पचमढ़ी द्वारा विकसित बाल उद्यान की रिक्त भूमि पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण प्रस्तावित है। इसके तहत फलदार एवं औषधि युक्त पौधे लगाये जाना है। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ 03 जून 2025 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के कर कमलों से किया जा रहा है। इससे पर्यावरण के संरक्षण की दृष्टि से इस उद्यान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। भविष्य में उक्त उद्यान में बच्चों के लिये आधुनिक झूलों एवं खेल-कूद की सुविधाओं के साथ-साथ नवीन विकास कार्य किया जाना भी प्रस्तावित है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा इस उद्यान का नाम क्षेत्र के महान स्वतंत्रता सेनानी राजा भभूत सिंह के नाम से किया जा रहा है।