MP’s Car Crashes : डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की कार रतलाम के पास दुर्घटनाग्रस्त, चोट नहीं आई!
Banswara : डूंगरपुर के भारत आदिवासी पार्टी (बाप) सांसद राजकुमार रोत की कार रविवार दोपहर करीब 4 बजे मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाके बांसवाड़ा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लेकिन, उन्हें कोई चोट नहीं आई। वे झाबुआ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उनकी स्कॉर्पियों कार अनियंत्रित होकर पलट गई और रोड के किनारे खड्डे में जा गिरी।
सांसद रविवार को झाबुआ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ गाड़ी में ड्राइवर और गनमैन भी मौजूद थे। शाम करीब 4 बजे मध्य प्रदेश के सरवन इलाके में एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे 10 फीट गहरी खाई में उतर गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई थी।
लोगों ने सांसद राजकुमार की कार को पहचान लिया था।
बाइक सवार युवक को आई चोटें
सरवन थाना प्रभारी रंजीत सिंगार ने बताया कि शाम 4 बजे सांसद राजकुमार रोत की कार खाई में उतर गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन के माध्यम से खाई से कार को निकाला गया। हादसे में बाइक सवार पंकज (30) पुत्र प्रभुलाल निवासी बावड़ीखेड़ा (रतलाम) घायल हो गया, जिसे सांसद ने दूसरी गाड़ी से रतलाम अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया गया कि यह हादसा एक शराबी बाइक सवार को बचाने में हुआ। बाइक सवार को हल्की चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि घायल बाइक सवार की हालत खतरे से बाहर है। चोटें ज्यादा गंभीर नहीं थीं, मरहम पट्टी कर दी गई। राहत की खबर यह रही कि सांसद राजकुमार रोत पूरी तरह स्वस्थ हैं, उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी निकलाई।
Also Read: PM मोदी दे रहे हैं राजस्थान को विशेष अहमियत, इस माह 2 बार करेंगे राजस्थान की यात्रा