MP’s CM Statement: राहुल गांधी देश के सबसे ज्यादा असफल, कुंठित, हताश और निराश नेता

899

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी देश के सबसे ज्यादा असफल, कुंठित, हताश और निराश नेता है।
भोपाल में जारी एक बयान में शिवराज ने कहा कि देश में कोई उनकी सुन नहीं रहा तो विदेश जाकर बयान दे रहे है।
राहुल गांधी के बयानों से तो अब उनकी देश भक्ति और राष्ट्र निष्ठा पर ही संदेह और प्रश्न चिन्ह खड़े होते है।
सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल अपरिपक्व है लेकिन उनकी ही पार्टी के कुछ नेता उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाना चाहते है। अब ऐसी पार्टी का तो भगवान ही मालिक है।https://youtu.be/X91GUxPQp0E