स्वर्गीय डॉ. मूलाराम जोशी उत्कृष्ट साहित्यकार सम्मान 2025 से सम्मानित होगे कथाकार मनीष वैद्य

940
डॉ. मूलाराम जोशी उत्कृष्ट साहित्यकार सम्मान

स्वर्गीय डॉ.मूलाराम जोशी उत्कृष्ट साहित्यकार सम्मान 2025 से सम्मानित होगे कथाकार मनीष वैद्य

भोपाल :राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री ने बताया कि आदि गौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तत्वाधान में जोशी परिवार भोपाल द्वारा स्व डॉ मूलाराम जोशी स्मृति उत्कृष्ट सम्मान 2025 प्रदान किया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 2025 का यह उत्कृष्ट सम्मान श्री मनीष वैद्य देवास को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने साहित्य के कई कृतियों की रचना की है एवं कई राष्ट्रीय,अंतराष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किए है एवं साहित्य के क्षेत्र विशेष योगदान दिया है और समाज में अपनी पहचान बनाई है।यह सम्मान समारोह जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के प्रमुख व्यक्तियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति होगी।पूर्व में यह सम्मान रतलाम के श्री मुरलीधर  चाँदनीवाला ,कथाकार डॉ.  स्वाति तिवारी को दिया जा चुका है।

ज्ञातव्य हैं कि श्री पयोज जोशी एवं जोशी परिवार भोपाल द्वारा शॉल श्रीफल, अभिनन्दन पत्र के साथ 11000/~{ग्यारह हजार रूपये} की सम्मान निधि आदि गौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तत्वाधान में श्री मनीष वैद्य देवास को दी जाएगी ।

सम्पूर्ण आदि गौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज की ओर से श्री मनीष वैद्य देवास को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

यह भी पढ़े -साहित्यकार डॉ स्वाति तिवारी को स्वर्गीय डॉ मूलाराम जोशी स्मृति उत्कृष्ट साहित्यकार सम्मान- 2024