श्रीमती सोहनबाई कंकरेचा का निधन , राजकीय सम्मान से देहदान होगा 

550

श्रीमती सोहनबाई कंकरेचा का निधन , राजकीय सम्मान से देहदान होगा 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। नगर के प्रतिष्ठित कंकरेचा परिवार की पूज्नीय माताजी श्रीमती सोहनबाई कंकरेचा का दुखद निधन 24 सितम्बर 2025 को हो गया है। नगर की सामाजिक संस्था जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप और लायन्स क्लब की प्रेरणा से कंकरेचा परिवार के परिजनों नरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप, धनराज, आशीष कंकरेचा ने श्रीमती सोहनबाई कंकरेचा का देहदान करने का निर्णय लिया।

 

जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सीए प्रतिक डोसी, अध्यक्ष संदीप धींग, विनोद कुकड़ा, लायन्स क्लब के अध्यक्ष रत्नेश कुदार, सचिव डा विक्रांत भावसार ने बताया कि यह परिवार एवं समाज जनों के सहयोग से देहदान हो रहा है इससे समाज में जागरूकता आएगी और अन्य प्रेरित होंगे

 

25 सितम्बर को प्रात: 9 बजे श्रीमती सोहनबाई कंकरेचा के पार्थिव शरीर को निज निवास मेघदूत नगर से अंतिम यात्रा निकाली जायेंगी जो सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज तक जायेगी। जहां विधिपूर्वक कॉलेज प्रबन्धन सम्मान से दिवंगत का पार्थिव शरीर ग्रहण करेंगे ।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने बताया कि मप्र शासन के निर्देशानुसार देहदान करने वाले को सम्मान कर गॉड ऑफ आनर दिया जाता है। अतः दिवंगत श्रीमती सोहनबाई कंकरेचा और उनके परिवार के सराहनिय निर्णय के लिए गॉड आॅफ आॅनर दिया जायेगा।