MS Dhoni: धोनी का धमाकेदार कमबैक: आलोचकों को दिया करारा जवाब !

435

MS Dhoni: धोनी का धमाकेदार कमबैक: आलोचकों को दिया करारा जवाब !

कीर्ति कापसे की रिपोर्ट 

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर एम.एस. धोनी ने दिखा दिया कि ‘फिनिशर’ कभी पुराना नहीं होता।

मैच से पहले माहौल कुछ और था। सोशल मीडिया पर धोनी को लेकर सवालों की बौछार थी—”अब बहुत हुआ, रिटायर हो जाना चाहिए”, “पिछला मैच देखो, अब नहीं हो पा रहा” जैसी बातें चल रही थीं। लेकिन मैदान पर जब टीम मुश्किल में थी, तब वही धोनी सामने आए।

 

उन्होंने एक छोटी लेकिन बेहद ज़रूरी पारी खेली—कम गेंदों में मैच का रुख पलटते हुए अपने पुराने अंदाज़ में छक्का मारकर मैच खत्म किया।

 

अब बात करते हैं सोशल मीडिया की…

 

X & insta पर क्या ट्रेंड कर रहा है?

 

#ThalaForAReason फिर से ट्रेंड करने लगा।

 

एक यूज़र ने लिखा: “शेर बूढ़ा हो सकता है, पर शिकार करना नहीं भूलता।”

 

एक फैन ने ट्वीट किया: “Retirement बोले तो कौन? Thala बोले तो God!”

 

इंस्टाग्राम पर वायरल कमेंट: “धोनी वो किताब है जिसे लोग पढ़ चुके हैं, मगर हर बार नया मतलब निकालते हैं।”

 

एक मीम में दिखाया गया कि धोनी हेलमेट उतारकर स्टैंड्स की तरफ देखकर कहते हैं — “अब बोलो रिटायरमेंट!”

 

एक और मीम: धोनी की पुरानी तस्वीर के साथ कैप्शन — “Old is Gold… and Gold never rusts!”

 

 

फैन्स की भावनाएं:

 

इस पारी ने न सिर्फ मैच जिताया, बल्कि आलोचकों को भी चुप कर दिया। फैन्स का कहना है—”धोनी को लिखने वाले लोग भूल जाते हैं कि वो अब भी अपनी कहानी खुद लिखते हैं।”

 

एक और दिलचस्प कमेंट जो वायरल हुआ: “धोनी को *underestimate करना उसी तरह है जैसे शेर के सोने पर उसे मरा समझ लेना।”*

 

धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्लास कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। ये सिर्फ एक पारी नहीं थी, ये एक जवाब था—उन सबको, जो मान बैठे थे कि अब कहानी खत्म हो गई है।