विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में एमएसएमई उद्यमी महती योगदान दें!
Ratlam : विश्व एमएसएमई दिवस पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने इस क्षेत्र के उद्यमियों का आह्वान किया कि वे भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री मोदीजी के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दें। इस अवसर पर सभी उद्यमियों को शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कई क्षेत्रों में उचाईयां प्राप्त कर रहा हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में एमएसएमई क्षेत्र में नई नीतियों का निर्माण किया गया हैं। 18 से 20 नए औद्योगिक क्षेत्र एवं क्लस्टर, जो सिर्फ एमएसएमई को समर्पित हों, बनाने का निर्णय किया गया हैं। इस क्षेत्र के उद्यमियों को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं। इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने से जहां युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा वहीं अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। यह भारत का परंपरागत क्षेत्र हैं। जब भारत विश्व का सिरमौर हुआ करता था, उस समय भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं थी।