Mud & Nails in Stadium : स्टेडियम से सामान हट रहा, पर कीचड़ और कीलों के बीच प्रैक्टिस कैसे होगी!  

खिलाड़ियों का खेलना बहुत ही असुविधाजनक और मुश्किल भरा होगा!

575

Mud & Nails in Stadium : स्टेडियम से सामान हट रहा, पर कीचड़ और कीलों के बीच प्रैक्टिस कैसे होगी!  

  

Indore : जिला प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया के लिए इंदौर के नेहरू स्टेडियम का अधिग्रहण किया था। कई दिनों तक स्टेडियम निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के अधीन था। अब चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है और जिला प्रशासन वहां से अपना सामान भी हटवा रहा है। लेकिन, नेहरू स्टेडियम में कीचड़ और गिट्टी की इतनी भरमार है कि वहां खिलाड़ियों का अभ्यास करना आसान नहीं है।

नेहरू स्टेडियम में हजारों खिलाड़ी रोज कई खेलों की प्रेक्टिस करते हैं। लेकिन, चुनाव प्रक्रिया के दौरान यहां भव्य टेंट लगने और मैदान में चूरी डालने से हालत इतनी खराब हो गई कि यहां अब किसी भी आउट डोर गेम के खिलाड़ियों का प्रेक्टिस करना मुश्किल लग रहा। मैदान में बड़े स्तर पर टेंट, बल्लियों से डोम एवं अस्थाई शौचालय आदि का निर्माण किया गया था। इसका मटेरियल अभी भी मैदान में पड़ा है। साथ ही यहां-वहां कीलों का उपयोग किया गया था। अभी भी ये कीलें बिखरी हुई है। पानी से बचने के लिए स्टेडियम में जो गिट्टी और चूरी बिछाई गई थी वह भी खिलाड़ियों को दिक्कत देगी।

इस सबके बीच खिलाड़ियों का अभ्यास करना बहुत ही असुविधाजनक और मुश्किल भरा होगा। हालांकि, जिला प्रशासन नेहरू स्टेडियम से अपना सामान तेजी के साथ हटा रहा है। कलेक्टर ने भी निर्देश दिए हैं कि शीघ्र मैदान को खाली कर खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराया जाए। लेकिन, अब सवाल यह उठता है कि इस कीचड़ और रेती भरे मैदान में खिलाड़ी कैसे अभ्यास कर पाएंगे।

 

मैदान को खेलने लायक बनाने की कोशिश  

इस मामले पर स्टेडियम प्रभारी निगम परिषद के नंदू पहाड़िया से बात की गई, तो उनका कहना है था कि स्टेडियम से हम सारा सामान तो हटा ही रहे हैं। जल्द ही मैदान में पड़ी अस्त व्यस्त सामग्री को भी दुरुस्त कर मैदान को खिलाड़ियों के खेलने लायक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। संभवत सोमवार से हम मैदान खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह से खाली कर देंगे, ताकि आने वाले दिनों में खिलाड़ी यहां पर विभिन्न खेलों का अभ्यास कर सके। पर, जिस स्थिति में स्टेडियम का ग्राउंड फ़िलहाल है, उसके जल्द खेलने लायक बनने के आसार नहीं लगते।