Muhurt : सोमवार से मुहूर्त में खुलेंगी इंदौर के बाजार और मंडियां

पूजन और दीपावली मिलन समारोह के बाद शुरू होगी नीलामी

720

Indore : दिवाली उत्सव के चलते तीन दिन बंद रहने के बाद कल 8 नवंबर सोमवार (Monday) को शहर की अनाज मंडियां, सियागंज बाजार तथा इंदौर क्लॉथ मार्केट खुलेगा। महालक्ष्मी पूजन, दीपावली मिलन समारोह के बाद सभी बाजारों में खरीदारी का नया दौर शुरू होगा।

इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि मंडी में 3 नवंबर से नीलामी बंद थी, जो आज 7 नवंबर तक रहेगी। सोमवार को सुबह 9.30 बजे दीपावली मिलन समारोह, छप्पन भोग और श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम होगा। महालक्ष्मी पूजन की आरती 9.51 बजे तथा 10.21 बजे खरीदी का मुहूर्त शुरू होगा। इसी प्रकार, इंदौर क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन में भी चौघड़िया के अनुसार चर, लाभ और अमृत मुहूर्त में खरीदी-बिक्री होगी।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों की माने तो इस बार लग्न सराय को लेकर बाजार में व्यापारियों ने भरपूर स्टाक कर लिया है। जीएसटी और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का असर कपड़े पर पड़ा है। कपड़ों में इस बार 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है। कीमतें बढ़ने का सीधा असर वैवाहिक आयोजनों पर पड़ेगा। हालांकि, दीपावली, धनतेरस पर कपड़ा मार्केट में 200 से 350 करोड़ का कारोबार हुआ है, जिससे पिछले लग्न सराय (मार्च से जून तक) में हुए घाटे की पूर्ति कर गया।