Mukesh Ambani: टॉप-10 में हुई एंट्री, जानिए कितनी बढ़ी नेटवर्थ

364
Mukesh Ambani

Mukesh Ambani: टॉप-10 में हुई एंट्री, जानिए कितनी बढ़ी नेटवर्थ

भारत ​के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बड़ी झलांग लगाई है. मुकेश अंबानी को 3 पायदान का फायदा हुआ है. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट (Forbes Realtime Billionaires List) के मुताबिक, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी टॉप टेन में पहुंच चुके हैं.

Mukesh Ambani

हालांकि इनकी नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) में 657 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है.

किस नंबर पर पहुंचे मुकेश अंबानी

भारत के अमीर व्यक्ति होने के साथ ही मुकेश अंबानी एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल हो चुके हैं और अब ये 9वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. वहीं पहले नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) काबिज हैं, जिनकी कुल संपत्ति 211.2 अरब डॉलर है. दूसरे नंबर पर Mukesh Ambani हैं और इनकी कुल संपत्ति 188.6 अरब डॉलर है. तीसरे नंबर पर सबसे अमीर शख्स अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं और इनकी कुल दौलत 120.8 अरब डॉलर है.

मुकेश अंबानी की कितनी हुई दौलत

दुनिया के 9वें नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की दौलत में बढ़ोतरी हुई है. फोर्ब्स के रियल टाइम अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक अंबानी की कुल नेटवर्थ 82.6 अरब डॉलर पहुंच चुकी है. बता दें कि शुक्रवार को मुकेश अंबानी ने यूपी इंवेस्टर्स समिट में 75000 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था.

गौतम अडानी कहां पहुंचे

अरबपतियों की लिस्ट में कभी दुनिया के दूसरे नंबर पर काबिज रहने वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक की संपत्ति में बेतहाशा गिरावट हुई है. गौतम अडानी (Guatam Adani) अब अमीरों की लिस्ट में 22वें नंबर पर हैं. इनकी कुल संपत्ति 58 अरब डॉलर है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद इनके सभी कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट हुई है. अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से ज्यादा गिर चुका है.

ये भी पढ़ेंAdani Again out of TOP 20 : अडानी ने एक झटके में गंवाए 1,97,98,78,80,000 रुपए! 

Gautam Adani Wealth: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अमीरों की लिस्ट में इतने नंबर पर खिसके

Air India Update: एयर इंडिया ने 540 विमान खरीदने के लिए एयरबस और बोइंग के साथ की एविएशन सेक्टर की सबसे बड़ी डील!