

Mukesh Malhotra: कभी थे भाजपा के, अब कांग्रेस के हैं उम्मीदवार,सरकार में रह चुके हैं सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष
भोपाल:विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा कभी भाजपा के नेता हुआ करते थे। वे कई वर्षों तक भाजपा में रहे। इस दौरान वे सरकार का भी हिस्सा रहे, लेकिन 2018 में विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो नाराज हो गए और भाजपा को छोड़ दिया। इसके बाद वे अब कांग्रेस में हैं और इस सीट से कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला वन मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत से है।
मुकेश मल्होत्रा लंबे समय से भाजपा में थे। शिवराज सिंह चौहान सरकार में उन्हें सहरिया विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष भी बनाया था, कई वर्षो तक वे इस पद पर रहे। वे विजयपुर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने वर्ष 2013 में टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इस दौरान उन्हें सहरिया विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बना दिया गया था। वर्ष 2018 में भी उन्होंने भाजपा से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन इस बार भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, नतीजे में उन्होंने पार्टी छोड़ दी।