Chief Minister’s Pilgrimage Scheme: CM चौहान ने राजा भोज विमान तल से 32 यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया

तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य बना MP, जानिए और किन किन स्थलों पर कब कब होंगी हवाई यात्रा

1001

Chief Minister’s Pilgrimage Scheme: CM चौहान ने राजा भोज विमान तल से 32 यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया

भोपाल :मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत आज भोपाल के राजाभोज विमानतल से प्रदेश के 32 बुजुर्ग, इंडिगो की फ्लाइट से प्रयागराज की तीर्थ यात्रा के लिये रवाना हुए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तीर्थ-यात्रा पर जा रहे 24 पुरूष और 8 महिला यात्रियों का सम्मान किया और उन्हें शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमान से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का भोपाल के राजा भोज विमानतल पर दीप जलाकर शुभारंभ किया।

IMG 20230521 WA0014 1

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शॉल – श्रीफल भेंट कर और फूलों की माला पहनाकर बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का अभिवादन किया तथा प्रतीक स्वरूप तीर्थयात्री श्रीमती कृष्णा चौबे को बोर्डिंग पास की प्रतिकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ढोल ढमाकों और केसरिया ध्वज के साथ तीर्थ यात्रियों को विमानतल में प्रवेश कराया।

Amendment In Pension Rules: न्यायिक कार्यवाही समाप्त होने और अंतिम आदेश जारी होने से पहले नहीं मिलेगी Gratuity

 

 

 

IMG 20230521 WA0013 1
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने का संकल्प लिया था ।मनुष्य, भौतिक प्रगति के साथ-साथ आध्यात्मिक शांति चाहता है। भारत धर्म प्रधान देश है, भक्ति मार्ग में तीर्थ यात्रा को प्रभु दर्शन का प्रभावी मार्ग माना गया है।

 

हमारे बुजुर्ग बिना कष्ट के कम समय में तीर्थ कर’ आध्यात्मिक शांति प्राप्त कर सकें इस उद्देश्य से विमान से तीर्थ यात्रा आरंभ की गई है। वर्तमान में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में एक परिवार से एक सदस्य तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। अगली यात्रा से एक परिवार से एक से अधिक सदस्यों की तीर्थ यात्रा पर जाने की व्यवस्था की जाएगी, इससे बुजुर्ग अपने जीवनसाथी के साथ तीर्थ का पुण्य प्राप्त कर सकेंगे। रेल और विमान से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा लगातार जारी रहेगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के गरीब बुजुर्गों के लिए वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू कर श्रवण कुमार की भूमिका निभाई थी। योजना में अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बुजुर्गों के हित में हाल ही में लिये गये निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश, देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जो बुजुर्गों को अब हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा करा रहा है।
इस मौके पर राज्य के मंत्री विश्वास सारंग,मंत्री प्रभुराम चौधरी,MLA कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, ACS डॉ राजेश राजोरा सहित कई लोग मौजूद थे।

*वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-यात्रा का प्रथम चरण*

वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ प्रदेश के बुजुर्गों को सहज उपलब्ध कराने के लिये मई से जुलाई माह तक की प्रभावी कार्य-योजना बनाई है। आज प्रयागराज के बाद इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।