बहुमुखी प्रतिभा के डॉ जैन “दशपुर गौरव विकास रत्न सम्मान” से सम्मानित किए गये

138

बहुमुखी प्रतिभा के डॉ जैन “दशपुर गौरव विकास रत्न सम्मान” से सम्मानित किए गये
——————————–
सेवानिवृत्त होने पर विभिन्न संस्थाओं संगठनों ने किया सम्मान

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर :  यूं तो डॉ जयकुमार जैन पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ रहे पर अपनी कार्यकुशलता और बहु आयामी प्रतिभा के चलते अविभाजित मंदसौर नीमच जिले भर में सक्रियता से प्रशासनिक दायित्वों को निभाने में अग्रणी रहे । सामाजिक न्याय विभाग, जनपद पंचायत अधिकारी, जिला पंचायत, जिला सत्कार अधिकारी, राजस्व विभाग, प्रशासन पुलिस और पब्लिक के साथ मीडिया समन्वय में भी हमेशा सकारात्मक रहे ।
दो दर्जन से अधिक कलेक्टर, कमिश्नर एवं उच्च अधिकारियों के साथ मूल विभाग से हटकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सेवाएं प्रदान की ।

अपनी इस 37 वर्ष की उत्कृष्ट शासकीय सेवाओं की सेवानिवृत्ति उपरांत मंदसौर ग्रामीण विकास मित्र मंडल जनपद पंचायत पूर्व अधिकारी सदस्यों, ग्रामीण क्षेत्र अभियांत्रिक समूह द्वारा “दशपुर गौरव‌ विकास रत्न “के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

सेवानिवृत्ति बिदाई उत्सव सम्मान समारोह में यह अवार्ड सम्मान उन्हें संस्थाओं संगठनों एवं मित्रों‌ द्वारा सादर‌ भेंट किया गया।

डा जयकुमार जैन ने अपनी बिदाई की बेला में भाव विभोर होकर कहा -प्रशासन में रहकर अगर मैंने कोई अच्छे काम किये है तो इसमें ग्रामीण विकास विभाग के मेरे सभी अधिकारी कर्मचारी सहयोगी मित्र है जिनके श्रेय सहयोग बिना सफलता के इस शिखर पर मैं कभी नहीं पहुंच पाता।जिला प्रशासन ने मुझ पर भरोसा जताया ,मैंने अपने सेवाकाल में प्रशासन द्वारा सौपे गये पद दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए शासन की अपेक्षा अनुरूप कार्य संपादित किए हैं आपका, जिला प्रशासन का मैं हृदय तल से आभारी हूं । साथियों, अधिकारी एवं संगठनों ने जो अवार्ड देकर मेरा मान सम्मान बढ़ाया है उससे मैं अभिभूत ही नहीं गदगद भी हूं। यह सम्मान मेरे लिए शासकीय सेवाओं का सबसे बड़ा अवार्ड रहेगा।
डॉ जैन ने कहा सेवा काल में जो भी दायित्व मिला ओर वरिष्ट अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए समर्पित होकर कार्य किया ओर सभी साथियों का सहयोग प्राप्त हुआ ।

पूर्व सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत लालबहादुर श्रीवास्तव नेअपने उदबोधन में कहा 37 वर्षों की सेवा काल का अंतिम दिन जिला प्रशासन डॉ जयकुमार जैन जैसे असाधारण व्यक्तित्व की सेवानिवृत्ति का पावन दिन ,मंदसौर जिला प्रशासन द्वारा अपनी सुनहरी कलम से स्वर्णिम अक्षरों में श्रेष्ठ सेवाकाल के लिए लिखा गया है ।आपने सेवाकाल के 37साल शानदार जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों को विभिन्न प्रकल्पों,आयामों में तन मन से समर्पित भाव से दिए हैं आपकी सेवाओं का स्मरण करते हुए हम आपका खुले हृदय से अभिनन्दन वंदन करते हैं।
आपने हर स्तर के अधिकारी कर्मचारी , आम और ख़ास सभी के साथ मिलकर मंदसौर जिले को कई क्षेत्रों में अग्रणी बनाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे ।

WhatsApp Image 2026 01 05 at 4.19.22 PM

पूर्व सहायक यंत्री एवं शिवना एरिया वॉटर संस्था सचिव सुनील व्यास ने‌ बिदाई सम्मान में आपकी श्रेष्ठ सेवाओं का आंकलन करते हुए कहा- डाक्टर जे के जैन सर नींव के पत्थर रहे हैं ।आपकी काबिलियत आपकी समर्पित सेवा का यह भाव अन्य जिले के कलेक्टर ,जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी का सदैव रहता था वे जिले की प्रदेश स्तर पर सफलताओं के लिए अक्सर कहते थे “काश उनके जिले में भी डाक्टर जे. के .जैन जैसा डायमंड होता तो वे भी शिखर छू जाते।

जांगड़ा पोरवाल समाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सहायक यंत्री इंजिनियर रामगोपाल गुप्ता ने बताया लगभग पचास से भी अधिक अन्य पदों पर काम करना जैन साहब की विशेष योग्यता दक्षता को दर्शाता है।सहायक यंत्री आर. एस. तोमर इंजिनियर दिलीप जोशी ,.जी पी नागर ने भी आपकी सेवाओ का स्मरण करते हुए आपको जिला मंदसौर प्रशासन की मास्टर की , मेंनेजमैट गुरू बताया।

WhatsApp Image 2026 01 05 at 4.19.22 PM 1

सहायक विकास विस्तार अधिकारी शैलेश गुप्ता , दिलीप सोमानी ,गोपाल पाटीदार ,प्रदिप,अशोक हिंगड़
कैलाश कुमावत अभय जैन , सुरेंद्र गौड़ ,दिलिप डाभी,बी आर सविता,शंकरलाल कुम्भकार ,एम एल चौहान ,लोकेश दुबे,विनोद विजयवर्गीय,ने नव जीवन की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा अभियानों , लोककल्याण शिविरों ,प्रत्येक निर्वाचनों ,मंचों में श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले डाक्टर जे. के .जैन सर का अभाव प्रकल्पों विकल्पों आयामों में हमेशा प्रशासन द्वारा तलाशा जायेगा।

शाल श्रीफल सम्मान पत्र मोमेंटो देकर सभी ने पुष्पहारों से स्वागत किया।37साल की उल्लेखनीय सेवाओं का लिखा सम्मान पत्र का वाचन सुनील व्यास ने किया।
लाल बहादुर ‌श्रीवास्तव ‌ने सुंदर फोटो स्केच भेंट किया आंनद श्रीवास्तव लालबहादुर श्रीवास्तव द्वारा सेवानिवृत्ति के बिदाई सम्मान समारोह में नवगीतों एवं सुमधुर गीतो से बिदाई देकर नये साल एंव दीधायु जीवन की शुभकामनाएं देते हुए समा बांध दिया।

WhatsApp Image 2026 01 05 at 4.19.23 PM

‌‌एक अन्य समारोह में तिरुपति नगर में जन परिषद मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने बहु मुखी प्रतिभा के धनी डॉ जे के जैन की सुदीर्घ सेवा काल की सराहना की ओर बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी दायित्व से पीछे नहीं हटे । आपकी धर्मपत्नी डॉ सुनीता गोधा ( जैन) शिक्षाविद और राष्ट्रीय एवं प्रांत स्तर पर श्रेष्ठ शिक्षक राष्ट्रपति, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हैं जो अंचल की बड़ी उपलब्धि है ।
डॉ जैन विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावी दख़ल रखते हैं और कला के पारखी भी हैं
डॉ बटवाल ने बताया कि अंतरजिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाते रहे।

इस मौके पर जनपद पंचायत मंदसौर सी ई ओ धर्मेंद्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी टैरेसा मिंज, शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाभी, राहुल शर्मा, धर्मेंद्र पारीक शर्मा विजय कुमावत राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ जनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी ।