Municipal Commissioner Inspected the Dam : निगम आयुक्त ने किया धोलावाड़, मोरवानी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण!

762

Municipal Commissioner Inspected the Dam : निगम आयुक्त ने किया धोलावाड़, मोरवानी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण!

Ratlam : निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने धोलावाड़ स्थित न्यू इनटेक वेल, पुराना इनटेक वेल,बूस्टर पंप हाउस, नया -पुराना जल शुद्धिकरण प्लांट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पंप हाउस परिसर में रखी पुरानी वेस्टेज सामग्री को हटाया जाकर मोरवानी वीटीपी परिसर में रखवाए जाकर निलामी की कार्यवाही प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए। मोरवानी वीटीपी परिसर में स्थित रेस्ट हाउस की आवश्यक रिपेयरिंग करवाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान भैयालाल चौधरी उपयंत्री व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।