Municipality President Challaned: यातायात नियमों का उल्लंघन कर लगाए थे गाड़ी में हूटर,मजिस्ट्रेट चेकिंग से मचा हड़कंप

मजिस्ट्रेट चैकिंग में कटे से एक सैकड़ा से अधिक वाहनों के चालान..

593

Municipality President Challaned: यातायात नियमों का उल्लंघन कर लगाए थे गाड़ी में हूटर,मजिस्ट्रेट चेकिंग से मचा हड़कंप

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर : उच्च न्यायालय एवं प्रधान न्यायाधीश के आदेशानुसार यातायात व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर मोबाईल कोर्ट संचालित की गई जिसमें शहर से निकलने वाले वाहनों पर यातायात के नियमों का पालन न करने पर चालानी कार्यवाही की गई।

●नगरपालिका अध्यक्ष का हुआ चालान..

इस दौरान छतरपुर की नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया अपनी अध्यक्ष लगी नेमप्लेट और हूटर लगी इनोवा गाड़ी से निकलीं जिन्हें रोककर उनसे हूटर लगाने के संदर्भ और उसकी परमीशन की बात की तो वह निरुत्तर थीं जिसपर उनको नियम विरुद्ध अवैध तरीके से हूटर लगाने पर कार्यवाही करते हुए चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान उन्होंने कई जगह सिफारिश के लिए फोन भी घुमाये पर मजिस्ट्रेट चेकिंग में उनकी कोई सुनने वाला नहीं था। जुगाड़ न लग स्की और बात न बन सकी।

 

●सालों से नहीं कर सका कोई कार्यवाही..

 

बता दें कि ज्योति चौरासिया जब से नगरपालिका अध्यक्ष बानी हैं तभी से इनकी गाड़ी में अवैध तरीके से हूटर लगाए गए पर आज तक किसी (पुलिस और यातायात पुलिस) ने चालानी कार्यवाही कर निकलवाने की हिमाकत नहीं की। इतना ही नहीं इनकी नेमप्लेट लगी गाड़ी में परिवार और रिस्तेदार खुलेआम घूमते और रौबबाजी करते हैं।

IMG 20240626 WA0107

●अवैध तरीके से नेता लगाए घूमते हूटर..

बता दें कि छतरपुर जिले भर में बड़े और छुटभैया नेता गाड़ियों में बड़ी-बड़ी नेमप्लेट और हूटर लगावे घूमते हैं पर पुलिस उनपर कोई कार्यवाही नहीं करती बल्कि उनकी गाड़ियां देखकर मुंह मोड़ लेती है। पर मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान किसी की नहीं चलती जो कि यहाँ देखने को मिला है।

यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधान न्यायाधीश से मोबाइल कोर्ट लगाने हेतु आग्रह किया गया था जिसके तहत आज मजिस्ट्रेट चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान दो पहिया, चार पहिया एवं बड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई एवं उन्हें समझाइश दी गई कि वे यातायात के नियमों का पालन करें। बुधवार को लगाई गई मजिस्ट्रेट चैकिंग में लगभग एक सैकड़ा वाहनों के चालान काटे गए हैं। वहीं छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष के वाहन में हूटर लगा पाए जाने पर इनके विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई। मोबाइल कोर्ट के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अरविंद सिंह गुर्जर, यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत के अलावा न्यायालय का स्टाफ रमेश चन्द्रपाल, दिलीप कुमार जैन, रवि मिश्रा, कुलदीप वर्मा, अनिल अहिरवार सहित कोतवाली का पुलिस बल भी मौजूद रहा। वहीं न्यायाधीश ने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात के नियमों का पालन करें।