Muralidhar Rao’s statement : BJP ने विराट कोहली से की CM शिवराज की तुलना!

कांग्रेस ने कहा 'अब MP में मुख्यमंत्री के जाने का वक्त आ गया'

622

Bhopal : प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) ने एक बार फिर विवादस्पद बयान दिया। वे पहले भी ऐसी कई बातें कर चुके हैं, जिस पर कांग्रेस ने जमकर चटखारे लिए।

एक कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तुलना क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के विराट कोहली हैं, वो पूरी पारी खेलेंगे। जबकि, विराट कोहली की कप्तानी की पारी का हाल ही में अंत हुआ।

भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव के इस बयान ने प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्म (Political Atmosphere of the state is Hot) कर दिया। क्योंकि, मुरलीधर राव ने CM शिवराज सिंह की तुलना जिस भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से की, उनका कप्तानी का कार्यकाल तो ख़त्म हो गया। उनके इस बयान को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने कहा ‘अब पक्का हो गया कि शिवराज जी का प्रदेश की कप्तानी छोड़ने का वक्त आ गया। अब BJP ने खुद प्रदेश में परिवर्तन की संभावना पर मुहर लगा दी है।

 

सोमवार को प्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने CM शिवराज की तुलना विराट कोहली से करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के विराट कोहली हैं, वो पूरी पारी खेलेंगे। ये तुलना उन्होंने किस संदर्भ में की, इसके अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं।

कांग्रेस ने कप्तानी छूटने के एंगल से यह मामला उठाना शुरू कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मुरलीधर राव का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने शिवराज जी को विराट कोहली बताकर परिवर्तन पर मुहर लगाई है। मतलब कप्तानी जाना तय!