Murder : 45 वर्षीय व्यक्ति का पत्थर, कुल्हाड़ी से सिर कुचलकर दिया हत्या को अंजाम!

1345

Murder : 45 वर्षीय व्यक्ति का पत्थर, कुल्हाड़ी से सिर कुचलकर दिया हत्या को अंजाम!

 

Ratlam : जिले के राजापुरा माताजी के आगे केलकच्छ रोड़ पर मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिया के नीचे पाइप में पत्थरों के बीच छुपाकर रखा 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। युवक पर पत्थर और कुल्हाड़ी से वार करते हुए नृशंस हत्या की गई थी। हत्यारे ने लाश को छुपाने के लिए पुलिया के नीचे सीमेंट के पाइप में पत्थरों से ढक दिया था।

IMG 20250122 WA0032

मृतक का नाम देवीलाल (45) पिता प्रभु कटारा हैं जो देवीपाडा गांव का रहने वाला था। पुलिस को मौके पर खून से भरा हुआ पत्थर और कुल्हाड़ी का हत्था मिला हैं। बता दें कि देवीलाल के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। मौके पर एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल पंहुचे थे। पुलिस स्निफर डॉग लेकर गए तो वह 700 मीटर दूर नदी पर स्थित दुसरी पुलिया तक पंहुचा और रुक गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है हत्या अवैध संबंधों के कारण करने का पुलिस को शक है।