Murder Accused Arrested : 18 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का इनामी आरोपी!

कुलकर्णी भट्टा से हत्या करके भागा, अब तक चकमा दिया

337
Ex Corporator Murdered

Indore : क्राइम ब्रांच ने हत्या के एक मामले में 18 साल बाद हत्या के आरोपी को पकड़कर बड़ी सफलता पाई है। क्राइम ब्रांच ने इस आरोपी को महाराष्ट्र से पकड़ा। आरोपी ने 18 साल पहले एक हत्या की वारदात को इंदौर में अंजाम दिया और फरार हो गया था।

पुलिस इसकी लगातार तलाश कर रही थी। उस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। लेकिन, कई साल तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी और अब करीब 18 साल से पुलिस के हाथ कातिल तक पहुंच गए। मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच पुलिस को पिछले दिनों रवि के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली थी।

इसके बाद क्राइम ब्रांच टीम महाराष्ट्र पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी रवि को पकड़कर अपने साथ इंदौर ले आई। पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि उर्फ डॉन काफी शातिर है। वारदात के बाद वो फरार हो गया और उसने कई जगह पर फरारी काटी। वो 18 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे ये जानने की कोशिश कर रही है कि इतने साल तक उसने कहां-कहां पर फरारी काटी और किस-किस शख्स ने उसकी मदद की।

रूप सिंह की हत्या का आरोपी

करीब 18 साल पहले साल 2005 में इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में कुलकर्णी के भट्टे पर उसने रूपसिंह की हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद रूपसिंह के परिजन ने हत्या का आरोप रवि उर्फ डॉन पर लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। वारदात के बाद से रवि फरार था और पुलिस उसकी हर जगह तलाश कर रही थी उस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।