Murder by Burning Alive : जमीन मामले में गवाही से रोकने के लिए युवक को जिंदा जलाया

675

Ujjain : जमीन मामले में गवाही से रोकने की रंजिश में शुक्रवार रात एक युवक गोपीलाल की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। ये घटना उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी की है।

घटनास्थल पर मृतक के दो साथी अंतर सिंह और जीवन भी घायल मिले। अंतर सिंह का पैर में बुरी तरह से जला पाया गया।

जीवन के सिर में चोट के निशान मिले। ये तीनों युवक बाइक से शादी समारोह पर जा रहे थे। परिवार का कहना है कि जमीन के मामले में गवाही से रोकने के लिए ये हत्या हुई है।

बांसखेड़ी में एक युवक का जिंदा जला शव मिला। पास में एक जली बाइक भी मिली। घटनास्थल से मृतक के दो साथी भी जख्मी अवस्था में मिले। मृतक के परिवार ने इन पर हत्या की आशंका जताई है।

मृतक के घरवालों का आरोप है कि इन दोनों आरोपियों के परिवार से जमीन के मामले में गवाही नहीं देने को लेकर विवाद चल रहा था।

घायल जीवन सिंह ने बताया कि वे शुक्रवार शाम मृतक गोपीलाल के साथ बाइक से एक शादी में पर बजरंग खेड़ा जाने के लिए निकले थे। बांसखेड़ी में उसे किसी ने मारा।

जबकि, अंतर सिंह इस बारे में बोल नहीं पा रहा। घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

मृतक की पहचान के लिए उसके परिवार को सूचित किया गया। मृतक के बड़े भाई नागेश्वर ने गोपीलाल की पहचान की।

मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि जीवन और अंतर सिंह के परिवार से उनके परिवार की रंजिश चल रही है। जीवन और अंतर सिंह के परिवार वाले एक जमीन के मामले में गवाह नहीं देने की वजह से उनसे रंजिश रखे थे।

इस रंजिश को लेकर गोपीलाल को उन लोगों ने मार डाला है। उनके परिवार वालों को रात को ही पता था। लेकिन, उन्होंने सूचना नहीं दी। घटनास्थल से पकड़े गए मृतक के घायल साथियों से पूछताछ जारी है।