Murder: पुरानी रंजिश को लेकर चंबल इलाके में फायरिंग, 6 लोगों की मौत

1832

Murder: पुरानी रंजिश को लेकर चंबल इलाके में फायरिंग, 6 लोगों की मौत

मुरैना: मुरैना में आज सुबह बहुत ही गंभीर और दर्दनाक घटना की खबर आ रही है। आज सुबह पुरानी रंजिश को लेकर 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में 5 लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना भी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के सहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा भीडोसा गांव में आज पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड के पीछे कोई 10 साल पुरानी लड़ाई है। उस दौरान इन दोनों पार्टियों के बीच गोलियां चली थी जिसमें भी कुछ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आज सुबह हुई गोलीबारी में मृतक गजेंद्र सिंह तोमर एवं उनके दो पुत्र तथा बहुओं के घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पहले हो चुकी गोलीबारी में 3 लोग मारे गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था और शर्त यह थी कि गांव में नहीं रहोगे। इसके बाद गजेंद्र परिवार के साथ अहमदाबाद जाकर रहने लगे थे। वे किसी रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह के कारण आए थे और यह घटना हो गई।

इसी बीच पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं मुरैना जिले के सभी थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया गया है।