

Murder: पूर्व भाजपा विधायक की बहू की हत्या, हत्यारा बैंककर्मी गिरफ्तार
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश): बलरामपुर में पूर्व भाजपा विधायक सुखदेव प्रसाद की बहू की हत्या हो गई।
इस मामले में एसपी बलरामपुर विकास कुमार ने बताया, “महिला के गुमशुदा होने की सूचना मिली थी। संदिग्धों से पूछताछ की गई। जब एक संदिग्ध उमेश को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तब उसने बताया कि उसने महिला की हत्या कर दी है और शव को एक नाले का पास छुपा दिया है।
शव को बरामद करके परिवार से पहचान कराई गई। SP ने बताया कि अभियुक्त और महिला के बीच 4-5 साल से नजदीकियां थी। उसे पता चला कि महिला की नजदीकियां किसी और के साथ बढ़ गई हैं जिसके चलते उसने महिला की हत्या कर दी।
अभियुक्त बैंक में काम करता था। अभियुक्त को गिरफ़्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।