Murder of Atiq & Brother : माफिया सरगना अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या!

जब पुलिस मेडिकल कराने ले जा रही थी, तभी मेडिकल कॉलेज के सामने फायरिंग!

746

Murder of Atiq & Brother : माफिया सरगना अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या!

Prayagraj : माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन लड़को ने हत्या कर दी। उन दोनों को उस वक्त मारा गया, जब उन्हें प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों को मेडिकल कॉलेज के बाहर गोली मारी गई। तीन बाहरी युवकों ने उन्हें गोली मारी। तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
यह घटना पुलिस के सामने हुई जिसमें ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इससे पहले एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद का झांसी के पास एनकाउंटर कर दिया था।

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने वाले माफिया अतीक अहमद के बेटे असद व उसके सहयोगी को एसटीएफ ने झांसी में 13 अप्रैल को मार गिराया था। करीब डेढ़ महीने पहले वारदात करने के पहले अपराधी जिस तरह से पकड़ से बाहर थे, लोगों के जेहन में यह मामला और पुलिस का इकबाल दोनों ही धुंधला पड़ने लगा था, लेकिन, पुलिस ने कानून की ताकत का एहसास करा दिया।

माफिया का अंत
40 साल से ज्यादा समय से अपराध और राजनीति की मदद से प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक दहशत का पर्याय बने माफिया अतीक अहमद की 1400 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त की गईं। पूरे परिवार के खिलाफ एफआईआर हो गईं। नाबालिग बच्चे बालगृह में भेज दिए गए। अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा हुई लेकिन उसके चेहरे पर शिकन नहीं दिखी। लेकिन, गुरुवार को जब बेटे के ‘मिट्टी में मिलने’ की खबर आई तो अतीक फूट पड़ा। इसे अतीक के अपराध के साम्राज्य के अंत का आगाज माना जा रहा है।