Murder of Beggar : चोर भिखारिन की हत्या कर, 1 लाख रुपए और चांदी के आभूषण ले उड़े!

911
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Murder of Beggar : चोर भिखारिन की हत्या कर, 1 लाख रुपए और चांदी के आभूषण ले उड़े!

 

Ratlam : शहर के मोतीनगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब क्षेत्र में रहने वाली एक भिखारिन की हत्या कर चोर उसके चांदी के आभूषण जिसमें सांकल, दोनों पैर में पहने हुए आंवला जोड़ी और उसके पास रखें 1 लाख रुपए लूट लें गए। भिखारिन सुबह जब नहीं उठी तो आसपास के रहवासी उसे देखने पहुंचे तो मामला उजागर हुआ।

 

80 वर्षीय भूरी बाई पति बाबूलाल सिंगांड भिक्षावृत्ति के लिए सुबह जल्दी उठकर निकल जाया करती थी। रविवार को देर तक उसके घर में मैं कोई हलचल नहीं हुई तो अड़ोस-पड़ोस के लोगों ने उसके घर में जाकर उसे आवाज लगाई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजे को धक्का दिया तो भूरी बाई देखा कि वह पलंग पर अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी, आशंका होने पर लोगों ने दीनदयाल नगर थाना पर सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची तो भूरी बाई लहूलुहान हालत में थी। उसके सिर के अगले हिस्से में गंभीर चोट लगी थी। और कुछ ही दूरी पर जलाऊ लकड़ी पड़ी थी जिस पर खून लगा हुआ था। पुलिस ने इस पर अंदाजा लगाया कि उसकी हत्या की गई हैं। पुलिस ने पंचानामा बनाकर शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। मौके पर दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक, एफएसएल अधिकारी डॉ अतुल मित्तल भी मौके पर पहुंचे थे।