Murder of Girl : अवैध संबंध बने युवती की हत्या की वजह! रिश्तेदार ने ही कर डाली हत्या! 

1884

Murder of Girl : अवैध संबंध बने युवती की हत्या की वजह! रिश्तेदार ने ही कर डाली हत्या! 

 

Ratlam : जर जोरू और जायदाद यह किसी के सगे नहीं होते जिले के रिंगनोद चौकी क्षेत्र में 2 जनवरी को एक 20-25 वर्षीय युवती की अर्धनग्न अवस्था में मिली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि युवती के दूर के रिश्तेदार ने उसकी हत्या कर दी थी। हत्या में आरोपी की पत्नी ने भी सहयोग किया था और महिला के शव को झाड़ियों में फैंक दिया था। इस अपराध में 1 आरोपी शीतल पिता पिंटू राजपूत भी था जो फिलहाल फरार है।

 

बता दें कि मृतिका सविता राठौर का रिश्तेदार पिंटू पिता कालू सिंह राजपूत जो भारतीय सेना की फील्ड रेजीमेंट में जवान हैं और द्रास सेक्टर में उसकी ड्यूटी हैं। आरोपी पिंटू राजपूत मृतिका सविता के बीच दूर की रिश्तेदारी हैं और बीते 3 वर्षों से दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। जून 2023 में आरोपी पिंटू की शादी हो गई थी जिसके बाद सविता उससे रुपए मांगते हुए शादी करने का दबाव बना रही थी। इसके बाद आरोपी पिंटू ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी।

 

घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी कालू सिंह राजपूत ने ने मृतिका सविता राठौर को मोबाइल लगाकर जिले के पंचेड़ फंटे पर बुलाया और वहां से मोटरसाइकिल से उसे लेकर ढोढर क्षेत्र में पहुंचा और सुनसान जगह देखकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर डाली। आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए युवती के कपड़े हटा दिए। सबूत मिटाने में आरोपी की पत्नी ने भी उसका सहयोग किया था।

 

बता दें कि मंदसौर हाईवे के किनारे एक अज्ञात मृतिका उम्र करीब 22-25 की लाश जिसका गला कटा होकर अर्ध नग्न हालत में मिली थी। सुचना पर थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 123/24 धारा 302,201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।

 

आरोपी को पकड़ने में डॉ शक्ति सिंह चौहान, निरीक्षक पीआर डावरे, कन्हैया अवास्य, जितेंद्र कनेश, शिवेंद्र, अनुराग यादव, अमित शर्मा, राजा तिवारी, सगीर खान, राधेश्याम, अरविंद राव जगताप, संजय बोराना, देवीलाल ठाकुर, शांतिलाल डिंडोर, दिनेश पंड्या, राहुल, कमलेश पांडे, नरेंद्र हाड़ा, नरेंद्र जगावत, शोभाराम, हीरालाल, मयंक जोशी, अभिजीत, अतुल दुबे, जितेंद्र व्यास, मांगीलाल, राजेश, प्रकाश भास्कर, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार, कैलाश शर्मा, महेंद्र धाकड़, इमरान, दुर्गालाल महिला आर लक्ष्मी ,अंगुर बाला, पूजा,भारती, उमेश प्रजापत, राकेश लोहार, मनीष पाटीदार, देवेंद्र ठाकुर, लाखन धभाई, पारस चावला आदि की भूमिका रहीं।