Murder or Suicide : कंस्ट्रक्शन कारोबारी की मौत, पता नहीं चला हत्या या आत्महत्या!  

एक सूदखोर महिला ने धमकाया भी था, शक की सुई उसकी तरफ!

303
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Murder or Suicide : कंस्ट्रक्शन कारोबारी की मौत, पता नहीं चला हत्या या आत्महत्या!  

इंदौर। गुरुवार देर रात कंस्ट्रक्शन कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वे शव घर से कुछ दूर रेलवे पटरी पर बेसुध पड़े मिले थे। परिचितों ने देखा तो परिवार को जानकारी दी और अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा है कि शरीर में जहर मिला है। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। शव का पोस्टमार्टम कराया है।

पुलिस के मुताबिक भागीरथपुरा के राकेश रघुनाथ जायसवाल (40) की कुछ दिन से रुपए के लेनदेन को लेकर एक महिला से विवाद हुआ था। महिला घटना वाली रात भी कारोबारी को ढूंढते घर आई थी। उनके बारे में पूछताछ की, लेकिन तब कारोबारी घर पर नहीं थे। इसके बाद महिला लौट गई। पुलिस को शक है कि उसी महिला के दबाव से कारोबारी ने आत्महत्या की।

परिवार ने बताया राकेश कंस्ट्रक्शन का काम करते थे और गायत्री परिवार से जुड़े थे। गुरुवार दोपहर 4 बजे पत्नी के साथ पूजा कार्यक्रम में भी शामिल हुए। करीब एक घंटे बाद शाम 5 बजे बाइक लेकर बिना बताए कहीं चले गए। रात में उनके बेटे के दोस्तों ने रेलवे पटरी के पास उन्हें देखकर परिवार को सूचना दी।

IMG 20240127 WA0019

राकेश के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा शेयर मार्केट में काम करता है, दूसरा पढ़ाई कर रहा है। बेटों के मुताबिक घर पर सब कुछ ठीक था। उन्होंने कभी किसी तरह के तनाव की बात नहीं की। उन्हें शंका है पिता के साथ अनहोनी हुई। उन्हें काम के सिलसिले में लोगो से रुपए भी लेना थे, संभवत: उनकी हत्या की गई है।

महिला परेशान कर रही थी 

भागीरथपुरा इलाके में रहने वाली लता उर्फ ललिता नाम की महिला से काम के सिलसिले में कुछ समय पहले राकेश ने रुपए उधार लिए थे। वह करीब 10% ब्याज भी ले रही थी। किस्त नहीं चुकाने के चलते महिला ने घर भी आना-जाना शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने उन्हें धमकाया भी था। पुलिस राकेश के मोबाइल पर आखिरी कॉल भी इसी सूदखोर महिला का ही मिला।