Murderous Father & Stepmother : मासूम बेटे का हत्यारा पिता और सौतेली मां गिरफ्तार!
पत्नी को भेजे हत्या के वीडियो के आधार पर पुलिस मामला बना रही!
Indore : पुलिस ने उस बेरहम कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपने 7 साल के मासूम बेटे की रविवार रात हत्या कर दी थी। साथ ही सौतेली मा को भी गिरफ्तार किया गया जिसके कहने कहने पर पिता ने अपने बच्चे को मौत के घाट उतारा। पिता ने गला दबाते हुए उसका वीडियो बनाकर सौतेली मां के मोबाइल पर भेजा था। कहा था देख लो मार दिया है। पुलिस दोनों से ही पूछताछ में जुटी हुई है।
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित लिंबोदी में रहने वाले शिवपाल मुंडे नाम ले बेरहम पिता ने तीसरी पत्नी के कहने पर अपने ही 7 साल के बच्चे को गला दबाकर रविवार रात हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि शिवपाल की तीसरी शादी पायल नामक युवती से हुई थीं, जो घटना के समय अपने मायके राजगढ़ में रह रही थी। उसने अपने पति शिवपाल को फोन लगाकर 7 वर्ष सौतेले बच्चे प्रतीक को लेकर विवाद किया। इसके बाद गुस्से में पति शिवपाल ने अपने 7 साल के बेटे को गला दबाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। इसका एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी पायल को भी भेज दिया था। घटना वाले दिन बच्चा अपनी दादी के साथ खाना खाने के बाद पिता के पास सोने गया था। उसी के बाद पिता ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को मोटक्का के पास एक ढाबे से गिरफ्तार किया है। मां को उसके घर राजगढ़ से गिरफ्तार कर इन्दौर लाया गया।
पत्नी मेरे बेटे से जलती थी
कलयुगी पिता ने मीडिया के सामने चर्चा करते हुए कहा कि पत्नी के कारण ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है। क्योंकि, पत्नी आए दिन बच्चे को लेकर उससे विवाद किया करती थी। पायल प्रतीक से जलती थी। अगर मैं वॉट्सएप स्टेटस में बच्चे की फोटो अपलोड करता, तो देखते ही फोन करती और तुरंत डिलीट करने के लिए बोलती। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात में आरोपी की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में उसने कबूल किया है कि तीसरी पत्नी ने उसे उकसाया था। हत्यारा पिता अपनी तीसरी पत्नी से इस कदर प्रभावित था कि तकिए से लेकर कमरे के हर कोने में उसकी तस्वीर लगाई थी। घटना के बाद पुलिस ने कमरा सील कर दिया है।
ढाबे पर एक व्यक्ति ने उलझाया
तेजाजी नगर टीआई आरडी कानवा के अनुसार पूछताछ में आरोपी शशिकांत ने बताया कि उसके पास रुपए नहीं थे। वारदात के बाद फरार होने के लिए उसे पैसे की जरूरत थी। उसने सोने की अंगूठी, गले में लॉकेट और कान में सोने की बाली पहनी थी। इसे बेचने के लिए वह ढाबे पर पहुंचा था। यहां पुलिस ने आरोपी के फोटो पहले से चस्पा किए थे। ढाबे पर बैठे एक व्यक्ति ने शशिकांत को पहचान लिया। उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस पहुंचने तक खबर देने वाले ने आरोपी को बातों में उलझाकर रखा। उससे अंगूठी, लॉकेट और बाली का मोल भाव करने लगा। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी को दबोच लिया।