3 साल पुरानी थी नाबालिग युवती से सोशल मीडिया पर युवक की दोस्ती,अचानक घर पहुंचकर किया रेप

2725

3 साल पुरानी थी नाबालिग युवती से सोशल मीडिया पर युवक की दोस्ती,अचानक घर पहुंचकर किया रेप

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट

नर्मदापुरम। जिले के माखननगर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर 17 साल की एक किशोरी से बलात्कार होने का मामला प्रकाश में आया है। रेप की वारदात उस वक्त हुई, जब पीड़िता टॉयलेट करने गई थी। रविवार को आरोपी रात के अंधेरे में घर में घुसा और पीड़िता से रेप किया। पीड़िता के चिल्लाने पर उसके परिजन जाग गए। परिजन पहुंचते उससे पहले ही आरोपी भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर माखननगर थाने में आरोपी ललित पिता राजेश यादव (25) निवासी माना गांव के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।

पुलिस के मुताबिक 17 साल की किशोरी और आरोपी ललित यादव की दोस्ती तीन-चार साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। आरोपी माना गांव का व पीड़िता भी इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। तीन साल से उनके बीच दोस्ती थी। दो दिन पहले 14 मई की रात को आरोपी ललित यादव पीड़िता को बिना बताए उसके गांव पहुंच गया। रात में गलत इरादे से पीड़िता के घर के बाहर खड़े होकर पीड़िता के बाहर निकलने का रास्ता देखने लगा। रात में किशोरी टॉयलेट के लिए गई। आरोपी ने पीछे से जाकर किशोरी को पकड़ लिया और अंदर ले जाकर गलत काम किया। पीड़िता ने बचाव के लिए आवाज लगाई। कुछ ही समय बाद परिजन दौड़कर बाहर आए। पर इससे पहले आरोपी भाग निकला। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि आरोपी ललित के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। अभी अभी खबर मिली है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में उसे कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भी भेज दिया गया है।