Murders in City : एक महीने में दर्जनभर हत्याएं, कमिश्नरी बनने के बाद भी बदमाश बेलगाम!

पुलिस कमिश्नर ने भी हत्याएं बढ़ने की बात स्वीकारी

855

Murders in City : एक महीने में दर्जनभर हत्याएं, कमिश्नरी बनने के बाद भी बदमाश बेलगाम!

Indore : शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू हुए लंबा समय हो गया। पहले कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने अपराधों पर काबू किया था। वहीं दूसरे पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को आए कुछ ही समय हुआ, पर अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक महीने की बात की जाए, तो शहर में लगातार हत्याओं के दौर चल रहा है। बीते एक महीने में 10 से 12 हत्या हो चुकी।

इंदौर कमिश्नर का कहना है कि इंदौर शहर में जो हत्या हो रही है कल परसों की है और तुलनात्मक है। इंदौर शहर के नार्मल क्राइम प्रकरण पिछले कई सालों से ऐसे ही रहे हैं। उसी के अनुसार इंदौर शहर में क्राइम बढ़ा है। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने भी स्वीकार किया है कि पिछले दिनों शहर भी कुछ हत्याएं हुई, जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एक नजर हत्याओं पर डाली जाए तो हीरानगर थाना, तेजाजीनगर थाना, आजादनगर थाना, एरोड्रम थाना, बाणगंगा थाना, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के अलावा भी हत्या हुई है। किसी ने अपने भाई को कैंची मारकर हत्या कर दी, कही अपनी तीसरी पत्नी के कहने पर 7 साल के मासूम की हत्या कर दी गई। कहीं आपसी रंजिश के चलते भी हत्या हुई है।

Big Action By Police: खरगोन में 10 अवैध देशी पिस्टल सहित बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण जप्त 

Early Job Program: 36 जिलों ने नहीं दिखाई रुचि, एक साल की ट्रेनिंग पर मिलती है नौकरी