Islamabad : 23 पर्यटकों की बर्फ़बारी में फंसकर मारे जाने की घटना के कारण पाकिस्तान का मशहूर पर्यटन स्थल ‘मरी’ आजकल चर्चा में है। भीषण बर्फबारी की वजह से गाड़ियों में फंसे पर्यटकों की ऑक्सीजन, खाना और पानी की कमी से मौत हो गई। इमरान खान (Imran Khan) की सरकार इन लोगों को नहीं बचा सकी। घंटों तक फंसे लोगों को वहां से निकालने की कोई कोशिश नहीं की गई। न ट्रैफिक की चेतावनी दी गई। इससे भी शर्मनाक बात ये कि पाकिस्तान के मंत्री शर्मनाक बयान दे रहे हैं ‘घर पर बर्फ का स्प्रे कर लें, घूमने ना जाएं!’
इमरान सरकार सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) का कहना है ‘जो लोग बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं, उन्हें बर्फ वाला स्प्रे खरीद लेना चाहिए और इसे घर में एक दूसरे के ऊपर छिड़कना चाहिए।’ लोगों को आश्चर्य है कि लापरवाही को लेकर फंसी इमरान सरकार दोषियों को सजा देने के बजाय असंवेदनशील बयान दे रही है। फवाद चौधरी का कहना है ‘वहां बहुत सारे लोग आ गए थे, जिससे प्रशासन असहाय हो गया। इतना पैसा खर्च करने से बेहतर है, घर पर बैठो, बर्फ वाला स्प्रे मंगाओ और एक दूसरे पर डाल दो। लोगों को अपनी कॉमन सेंस का इस्तेमाल करना चाहिए।’
मरी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर रावलपिंडी का एक कस्बा है, जो पर्यटकों के बीच काफी पसंद किया जाता है। यहां अधिक संख्या में लोग घूमने पहुंच गए थे। भारी बर्फबारी के कारण ट्रैफिक जाम भी हो गया, जिसके चलते लोग अपनी गाड़ियों में ही फंस गए और वहीं दम तोड़ दिया। मरने वालों में 10 बच्चे शामिल हैं।
मंत्री के अनुसार, लोगों के मरने की वजह ‘दम घुटना’ है। प्रधानमंत्री के विशेष सहायक शाहबाज गिल ने कहा कि जब भारी बर्फबारी शुरू हुई, तो लोग अपनी कारों को सड़कों पर छोड़कर होटलों में शरण लेने चले गए, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं पंजाब पुलिस ने रविवार को बताया कि बीते 24 घंटे में 500 से अधिक परिवारों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
फवाद चौधरी जमकर ट्रोल
इस बयान के बाद से फवाद चौधरी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए। उनका कहना था कि भारी बर्फबारी और अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण प्रशासन के लिए हालात पर काबू मुश्किल हो गया था। मरी में जिन 23 लोगों की मौत हुई, उनमें एक 4 साल की छोटी बच्ची भी थी, जिसकी मौत सर्दी और निमोनिया के कारण हुई।
‘प्राकृतिक आपदा’ समझी जाए
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। कहा कि क्षेत्र में बहुत ज्यादा बर्फबारी हो रही है। इस घटना को ‘प्राकृतिक आपदा’ माना जाएगा। बर्फबारी के कारण मरी क्षेत्र में गाड़ियां आगे नहीं बढ़ पा रही थीं, जिसके चलते लोगों ने पैदल चलना शुरू कर दिया। वह बर्फ की वजह से चल भी नहीं पा रहे थे।