मेयर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए माँस पेशियों का होगा महामुकाबला
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन । नगर पालिक निगम, उज्जैन के द्वारा पारंपरिक आयोजित किए कार्तिक मेले अंतर्गत 26 नवम्बर शनिवार की सांय 6 बजे से बॉडी के युवराजों का महामुकाबला कार्तिक मेला मंच पर होगा। महापौर मुकेश टटवाल स्वयं आयोजन की व्यवस्था हेतु मार्गदर्शन कर रहे है।
स्पर्धा चेयरमेन सत्यनारायण चौहान एवं संयोजक पूर्व मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डर इमरान खान ने खेल जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पूर्व उप महापौर स्वर्गीय प्रेम नारायण यादव की स्मृती में 33वीं मिस्टर वेस्टर्न इंडिया मेयर ट्रॉफी का भव्य आयोजन कार्तिक मेला मंच पर किया जाएगा। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के तत्वावधान में, राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश, मुख्यालय उज्जैन के विशेष सहयोग से किया जा रहा है। स्पर्धा के दस वजन विभाग में कुल 3 लाख 73 हजार के केश प्राइज़ वितरित किये जायेंगे। सर्वश्रेष्ठ शरीर साधक को मेयर ट्रॉफी 51 हजार का केश प्राइज़ प्रदान किया जाएगा।
समाजसेवी जगदीश नारंग की स्मृती मे बेस्ट पोजर अलंकरण, स्वर्गीय गुरुमुख दास थानी की स्मृति में बेस्ट इम्प्रूवड ट्रॉफी, चुन्नी पहलवान एवम कमल काका की स्मृती मे बेस्ट मस्कुलर मेन खिताब एवं केश प्राइज़ प्रदान की जायेगी। गोवा, महाराष्ट्र, छतीस गढ़, विधर्भ, गुजरात, मध्य प्रदेश के श्रेष्ठ शरीर साधक संगीत की धुन पर माँस पेशियों का अदभुत प्रदर्शन कर स्वस्थ भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश प्रदान करेंगे। आयोजन स्थल पर आकर्षक मंच पर लाईट, साउंड में स्पर्धा होगी। पूरे स्थान पर सीसीटीवी केमरे से निगरानी रहेगी। देश भक्ति, स्वच्छता, बेटी बचाओ के संदेश भी बॉडी बिल्डर प्रदान करेंगे। अंतर राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर सागर कारतूडे स्पर्धा का विशेष आकर्षण रहेंगे। अंतराष्ट्रीय महासचिव चेतन पठारे, लीगल एडवाइजर विक्रम रोटे, आई बी बी एफ की महासचिव हिरल सेठ, सभी मुंबई स्पर्धा की तकनीकी सफलता के लिए उपस्थित रहेंगे।