राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा पहुंचे महाकाल मंदिर,नंदीहाल में बैठकर की शिव आराधना

1248

राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा पहुंचे महाकाल मंदिर,नंदीहाल में बैठकर की शिव आराधना

उज्जैन । आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्डा व अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा शनिवार को महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने नंदीहाल में बैठकर शिव आराधना की। मंदिर के पुजारी यश गुरु ने मंत्र उच्चारण के साथ पूजन पाठ करवाया।

दरअसल सावन माह चल रहा है। गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध है इसलिए दोनों ने गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेका। यही से बाबा महाकाल की पूजन आरती की। पुजारी यश गुरु ने बताया कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने शांति पाठ और रूद्र पाठ करवाया है।