Mama’s bulldozer avatar in Madhya Pradesh;मध्यप्रदेश में मामा का बुल्डोजर अवतार

1864
Mama's bulldozer avatar in Madhya Pradesh

Mama’s bulldozer avatar in Madhya Pradesh

हृदेश धारवार की खास खबर

भोपाल। मध्यप्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर सख्त रवैया अपना लिया है।

मुख्यमंत्री के सख्त रवैये को लोग मामा का बुल्डोजर अवतार मान रहे हैं क्योंकि रायसेन की घटना के बाद से मध्यप्रदेश में लागतार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

रायसेन की घटना के बाद प्रशासन ने आरोपियों की संपत्ति को नेस्तनाबूद कर दिया है। ठीक उसी तर्ज जबलपुर में बलात्कार के आरोपी के घर को भी जमीदोज किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब मध्यप्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है!

बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन पहुंचे तो यहाँ उन्होंने आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में गुंडे, माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा।

Mama's bulldozer avatar in Madhya Pradesh

साथ ही उन्होनें कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि माफिया गुंडे यह नहीं समझे कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार है।

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुंडागर्दी, दादागिरी, गरीबों का शोषण करने वाले, बहन और बेटी की तरफ बुरी नज़र से देखने वाले और दुराचार करने वाले ये समझ लें कि मैंने वर्षों पहले तय किया था कि मध्यप्रदेश में या तो डाकू रहेंगे या शिवराज।

उन्होंने कहा कि सिवनी, श्योपुर जावरा में बुलडोज़र चल रहा है। उन्होंने गुंडागर्दी करने वालों से कहा कि मध्यप्रदेश में तुम्हारा अस्तित्व मिटा दिया जाएगा।

घर घर सर्चिंग होगी! गरीबों के साथ अन्याय और गुंडागर्दी करके धन कमाने का खेल पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। कमजोरों के साथ शिवराज सिंह चौहान खड़ा है!

WhatsApp Image 2022 03 22 at 8.21.00 PM 1

गरीब भाई बहनों को पूरी तरह से सुरक्षा देने की जवाबदारी हमारी है। जितने भी अपराधी हैं, उनके खिलाफ अभियान चलेगा। इस धरती से मैं पाँव-पाँव गुजरा हूँ।

साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस पूरे इलाके का सर्वे करके जनजातीय भाई बहनों को मकान दिया जाएगा और राशन की उचित व्यवस्था की जाएगी।

राशन में कोई गड़बड़ी न करे, राशन खाने वालो का घर खोदकर मैंने मैदान बना दिया है! मध्यप्रदेश शांति का टापू है। इसकी शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।

मेरे बहनों-भाइयों, हम सबका दिल भरा है, लेकिन कुछ लोगों को इसमें भी राजनीति सूझ रही है। मैं फिर कहता हूँ, गुंडे और बदमाश ये न समझें कि यह कांग्रेस कमलनाथ की सरकार है!

मामा का बुलडोजर चला है, अब रुकेगा नहीं, जब तक बदमाशों को जमींदोज़ न कर दे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बर्ताव में अचानक हुए इस बदलाव को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

pic 2

इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पार्टी प्रवक्त डॉ हितेश वाजपेयी ने सोशल मीडिया लिखा है कि यूपी में बाबा और मप्र में मामा।

खैर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सख्त रवैया अपनाकर जनता को यह विश्वास दिलाया है कि मध्यप्रदेश में आम आदमी और गरीब शोषित वर्ग की सरकार है,जो उनके साथ कभी अन्याय नहीं होने देगी।

CM’s Bulldozer : ‘मामा’ का बुलडोजर रुकेगा नहीं, बदमाशों को दफन करके ही छोड़ेगा