Muslim Shops Were Closed : स्वदेशी मेले से मुस्लिम दुकानदारों की दुकानें बंद करवाई!

127
Muslim Shops Were Closed

Muslim Shops Were Closed : स्वदेशी मेले से मुस्लिम दुकानदारों की दुकानें बंद करवाई!

कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए, यह भी कहा कि ये सरकारी आयोजन नहीं!

Damoh : यहां लगे स्वदेशी मेले में मुस्लिम दुकानदारों के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। मेले में मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों पर पाबंदी लगा दी। जिन मुस्लिम दुकानदारों ने मेले में पहले से दुकान लगाई थी, उन्हें मेले से बाहर कर दिया। इस मेले में मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश और कश्मीर सहित देश के कई राज्यों के व्यापारी अपने सामान लेकर आए थे।

मेला समिति ने दुकानदारों से बाकायदा किराया लेकर इनकी दुकानों को जगह दी थी। लेकिन, अब इन दुकानदारों की एंट्री को बैन कर दिया गया। शिकायत मिलने के बाद दमोह कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है।

Also Read: Passenger Has Two Passports : एयरपोर्ट पर युवक गिरफ्तार, अलग-अलग नाम के दो पासपोर्ट मिले!

दमोह के तहसील मैदान पर बीते 14 नवंबर से 24 नवंबर तक सार्वजनिक मेले का आयोजन किया गया है। इसका नाम स्वदेशी मेला दिया गया। इस मेले का आयोजन स्थानीय संस्कृति से लोगों को रूबरू कराने और घरेलू उत्पादों के प्रति लोगों को आकर्षित करना है, ताकि लोग विदेशी चीजों और उत्पादों से दूर रहें।

दुकानदारों से जगह का किराया लिया

एक दर्जन से अधिक मुस्लिम दुकानदारों ने किराया देकर दुकान अलॉट कराई थी। यहां अन्य प्रदेशों से भी कारोबार करने व्यापारी आए थे। लेकिन, उन्हें अचानक दुकान बंद कराने से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। आगरा से आए दुकानदार मुहम्मद रशीद ने बताया कि मेरा यहां 10 दुकान है और सभी को बंद करा दिया गया। समिति के कुछ लोग आए और बोले कि मुस्लिम दुकानदारों को यहां दुकान नहीं लगाने दी जाएगी।

Also Read: Trouble With Liquor Shop : बंगाली चौराहा की शराब दुकान से लोग परेशान, जनसुनवाई में शिकायत!

आगरा से आए दुकानदार मुहम्मद रशीद ने आगे बताया कि यहां 8-10 हजार रुपए किराया दिया है। अब समिति के लोगों ने यहां से जाने के लिए कहा है। इन लोगों ने हमारे एडवांस में लिए रुपए भी वापस नहीं किए।

WhatsApp Image 2024 11 19 at 20.03.10

जांच का कलेक्टर ने दिया आश्वासन

शिकायत मिलने के बाद दमोह कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया। हालांकि कलेक्टर सरकारी सुविधाओं से भरपूर इस मेले को संस्था का व्यक्तिगत मामला बता रहे हैं। स्वदेशी मेला में मुस्लिम दुकानदारों की नो एंट्री के बाद समाज विशेष में नाराजगी है। इस मामले में दमोह के जिला कलेक्टर ने कहा कि रविवार को हमें इसकी सूचना मिली थी। अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है।

Also Read: ‘The Sabarmati Report’ Tax Free : ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री!

कलेक्टर ने कहा व्यक्तिगत मामला

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा सरकारी मैदान पर आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले में सभी सरकारी विभाग के स्टॉल लगे हैं। उनमें समरसता का ज्ञान बांटा जा रहा है। लेकिन, दमोह कलेक्टर सरकारी सुविधाओं से भरपूर इस मेले को संस्था का व्यक्तिगत मामला बता रहे हैं। दमोह कलेक्टर ने बताया कि ये कार्यक्रम सरकार का नहीं है। यह स्वदेशी जागरण मंच का है। वो किसे इस कार्यक्रम में बुलाते हैं या किसे नहीं बुलाते हैं ये उनके अधिकार क्षेत्र का विषय है।

Also Read: Ashneer Grover Spoke Again : अशनीर ग्रोवर ने ‘बिग बॉस 18’ की असलियत बताई, तंज कसा!