Muslim Youth Became Hindu : प्रेम की खातिर मुस्लिम युवक हिंदू बना, मंदिर में प्रेमिका से शादी की!

मंदिर में पूजा पाठ के बाद नाम भी बदला, फाजिल को अमन रॉय के नाम से जाना जाएगा!

885

Muslim Youth Became Hindu : प्रेम की खातिर मुस्लिम युवक हिंदू बना, मंदिर में प्रेमिका से शादी की!

Narsinghpur : प्यार जो न कराए वो कम है। अभी तक हिंदू लड़कियों के मुस्लिम लड़कों से प्रेम संबंध और शादी के किस्से सुनाई में आते रहे हैं। ऐसा बहुत कम होता है, जब कोई मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की से प्रेम की खातिर अपना धर्म बदल ले। लेकिन, नरसिंहपुर में ऐसा ही हुआ जब ने प्रेमिका की खातिर सनातन धर्म अपना लिया। फाजिल अब अमन रॉय बन गया।

बताते हैं कि दोनों के बीच करीब पांच साल से प्रेम संबंध था। जब उन्हें जीवन साथी बनने का कोई रास्ता नहीं मिला, तो मुस्लिम लड़के ने करेली के श्रीराम मंदिर में गुरुवार की रात वैदिक विधि विधान से अपनी प्रेमिका से शादी कर ली। युवक ने सनातन अपनाने की वजह यह बताई कि उसे सनातन धर्म में रुचि थीं। वह अपनी प्रेमिका से विवाह करना चाहता था, इसलिए यह सब किया। शादी के बाद युवक का नामकरण भी किया गया। अब फाजिल को अमन रॉय के नाम से जाना जाएगा। मंदिर में इस दौरान उसके कुछ दोस्त, परिचित और अन्य लोग मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023 06 16 at 18.42.39

‘विशेष विवाह अधिनियम’ के तहत शादी

जिले में विशेष विवाह अधिनियम 1954 के अन्तर्गत मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की ने विवाह के लिए आवेदन किया था। जिसका पत्र विवाह अधिकारी के सूचना पटल पर लगा, तो मामला सुर्खियां में आ गया। सोशल मीडिया पर पर्चा वायरल हुआ तो यह बात भी होने लगी की इस विवाह में जो लोग गवाह बने है उनके विरोध में शोक सभा की जाएगी। यह सब बातें सामने आई तो पूरे मामले ने मोड़ ले लिया। शाम तक लड़के ने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला कर लिया।

करेली के ही श्रीराम मंदिर में पूजा करके लड़के ने मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाया। यह विवाह ‘विशेष विवाह अधिनियम’ के तहत हुआ है। विवाह में शिवकुमार दुबे, दीपक काछी और इमाम बी गवाह बने। जब दोनों के विवाह का पर्चा विशेष विवाह अधिकारी के सूचना पटल पर चिपका तो मामला ने सुर्खियों में आया और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सामाजिक कार्यकर्ताओं के कहने पर लड़के ने हिंदू धर्म अपनाया और फाजिल खान से अमन राय बन गया।

एक मंदिर में प्यार, दूसरे मंदिर में शादी

गाडरवारा तहसील के चीचली में रहने वाले युवक फाजिल खान और करेली थाना के ग्राम आमगांव निवासी हिंदू युवती ने बताया की करीब पांच साल पहले दोनों की मुलाकात गाडरवारा के डमरू घाटी शिव मंदिर में हुई थी। इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी। दोनों ने विवाह करने का फैसला कर लिया।