Must-Have Two Drivers : ओवरनाइट चलने वाली बसों में दो ड्राइवर चेक किए!

परिवहन विभाग की कई जगह चेकिंग की, बिना परमिट एक बस जब्त!

391

Must-Have Two Drivers : ओवरनाइट चलने वाली बसों में दो ड्राइवर चेक किए!

Indore : वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत आज शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ओवरनाइट चलने वाली बसों में दो ड्राइवर की अनिवार्यता और बसों के फिटनेस के भौतिक सत्यापन की विशेष चेकिंग की गई। विभिन्न वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 53300 रूपए का राजस्व वसूल किया गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड लोक परिवहन वाहनों सहित अन्य वाहनों की विशेष चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों को चेक किया गया। 300 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली एवं ओवरनाइट चलने वाली बसों में दो ड्राइवर की अनिवार्यता और बसों के फिटनेस के भौतिक सत्यापन की विशेष चेकिंग की गई।

इस दौरान एक बस (MP-13 ZD-0304) बिना परमिट पाई गई, जिसे जब्त किया गया। इंदौर से खंडवा चलने वाली एक बस (MH-04 GP-0052) फ़िटनेस शर्तों पर खरा नहीं उतरने एवं इसका पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त होने से मौके पर ही बस का फिटनेस निरस्त किया गया। चेकिंग के दौरान वाहनों के परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, पीयूसी, मोटरयान कर प्रमाण आदि दस्तावेज चेक किये गए।

क्षमता से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने, परमिट शर्तो का उल्लंघन, वाहन चलाते समय चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने, प्रेशर हॉर्न, आदि की भी जाँच की गई। विभिन्न वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 53300 रूपए का राजस्व वसूल किया गया।