प्रदेश की शराब नीति से मेरा विरोध,शिवराज या प्रदेश सरकार से नहीं- उमा भारती

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। आज सुबह अचानक पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अपने आराध्य श्री हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करने आईं।

मौके पर मौजूद पत्रकारों से उनका सामना हो ही गया। उन्होंने सभी सवालों के जवाब खुलकर दिए।कहा कि मेरा विरोध प्रदेश में चल रही शराब नीति से है,शराब से है,शिवराज जी या प्रदेश सरकार से कोई विरोध नहीं है। अब तो स्वयं शिवराज जी ने ही कह दिया है कि जल्द ही वे मेरे सहित अन्य प्रमुख लोगों से चर्चा कर नई शराब नीति को मूर्त रूप देंगे।
उमा भारती ने कहा कि वर्तमान में जो शराब नीति जारी है,वह ब्यूरोक्रेसी की देन है,जिस पर प्रदेश सरकार ने सभी संबंधित पक्षों से कोई सलाह ही नहीं ली गई थी।