MP News: मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया, कहा- स्थिति नियंत्रण में

592

भोपाल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम के सेठानी घाट पहुंचकर अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्थितियां नियंत्रण में है। विदिशा जिले से कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है। कल बालाघाट से भी रेस्क्यू किया था। कहीं कहीं ऐसी स्थितियां बन रही हैं लेकिन प्रशासन सजग है। लोगों को सुरक्षित निकालने में हम सफल हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा जी के कैचमेंट में भारी बारिश होने के कारण सभी बांध लबालब हैं। यहां भी बरगी, बारना, तवा डेम से पानी छोड़ा जा रहा है। इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर बांध के गेट भी खोले हैं। हमारा विचार है कि इन बांधों का पानी हम इस ढंग से रिलीज करें कि एक साथ सब बांधों का पानी नर्मदा जी में न आ पाए।
बरगी के गेट अभी खुले हैं। इसलिए हमारी कोशिश है कि जब तक बरगी का पानी आए, तब तक तबा डेम के गेट हम बंद कर दें,तो बरगी और तवा का पानी मिलकर भयंकर बाढ़ की स्थिति न बना पाए।

सीएम ने कहा कि बारना से पानी भी छोड़ना कम किया है। आज रात बरगी डेम का पानी नर्मदा में आएगा।तब तक तवा और बारना इन दोनों के गेट हम बंद करके यथासंभव बड़ी बाढ़ की स्थिति न बनने दें। अभी भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इसलिए सभी तरह की सावधानी आवश्यक है। सभी जगह राहत की व्यवस्था कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि नर्मदापुरम में राहत कैंप तैयार हैं। वहां ले जाने की स्थिति न बने यह हमारी कोशिश है। लेकिन अगर वैसी परिस्थिति बनती है तो हम तैयार हैं। सीहोर जिले में कुछ गांव जैसे सोमलवाड़ा, नीलखंड पूरी तरह से कट जाते हैं। हमारी कोशिश है कि हम उनको पहले ही ऊंचे स्थानों पर ला जाएं ताकि अचानक रात में संकट और खतरा पैदा न हो।