’26 अप्रैल को मेरी शादी है, मुझे भगाकर ले जाना विशाल’- दुल्हन ने 10 रुपये के नोट में खत

934

’26 अप्रैल को मेरी शादी है, मुझे भगाकर ले जाना विशाल’- दुल्हन ने 10 रुपये के नोट में खत

इन दिनों प्यार का महीना चल रहा है। लोग वेलेंटाइन वीक में अपने लवर को प्यार के तोहफे भेज रहे हैं। इस बीच एक दुल्हन ने अपने प्रेमी को 10 रुपये के नोट में खत लिखकर अजीबोगरीब डिमांड रख दी है।

दरअसल, दुल्हन अपनी शादी से खुश नहीं है। इसलिए उसने अपने प्रेमी को खत लिखकर उसे शादी के मंडप से भगाने की बात कही है। इंटरनेट पर 10 रुपये के नोट की यह तस्वीर वायरल हो गई है। दुल्हन ने 10 रुपये के नोट पर अपने बॉयफ्रेंड विशाल के नाम खत लिखा है।

दुल्हन ने अपने प्रेमी को लिखा खत

इस नोट के सामने आने के बाद विशाल और कुसुम नाम के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड चर्चा में आ गए हैं। खत के अनुसार, कुसुम नाम की लड़की की शादी 26 अप्रैल को है। इससे पहले उसने अपने प्रेमी विशाल को 10 रुपये के नोट पर खत लिखा है। इस खत में कुसुम ने लिखा है, ‘विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। आई लव यू। तुम्हारी कुसुम।’ ऐसा लग रहा है कि यह नोट किसी और के हाथ लग गई और उसने इस नोट में लिखे संदेश की फोटो खींचकर इंटरनेट पर शेयर कर दी। देखें खत-

इस तस्वीर को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया। इसके साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘ट्विटर अपनी ताकत दिखाओ। 26 अप्रैल के पहले कुसुम का यह संदेश विशाल तक पहुंचाना है। दो प्यार करने वालों को मिलाना है। कृपया इसे बढ़ाएं.. और उन सभी विशाल को टैग करें, जिन्हें आप जानते हैं।’ बता दें कि इससे पहले 10 रुपये की एक और नोट सामने आई थी। जिसमें लिखा था, ‘सोनम गुप्ता बेवफा है।’ इस नोट पर न जाने कितने मीम्स बने।