Mystery of Death : व्यापारी की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी, सूदखोर की धमकी का शक!

पुलिस को आशंका है कि धमकी मिलने के बाद व्यापारी मोबाइल छोड़कर घर से निकले!

550

Mystery of Death : व्यापारी की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी, सूदखोर की धमकी का शक!

Indore : ढाई करोड़ के कर्ज में दबे फैक्ट्री मालिक बाबू खान की रेल की पटरी पर मिले शव के मामले में पुलिस को सीधे कोई जानकारी नहीं मिली। अब पुलिस उनके मोबाइल से जानकारी निकालेगी कि क्या व्यापारी को कर्ज के लिए किसी ने धमकाया था। व्यापारी के कपड़ों में मोबाइल नहीं मिला। बेटे का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की कॉपी पुलिस को मिली, जिससे फैक्ट्री मालिक की पहचान हुई।

पुलिस ने बताया कि परिवार से व्यापारी का मोबाइल लेकर उससे डिटेल निकालकर कार्रवाई की जाएगी। बाणगंगा इलाके में रेल की पटरी पर गुमशुदा फैक्ट्री मालिक बाबू खान का शव मिला था, जो श्रीनगर एक्सटेंशन में रहते हैं। उनकी मौत के मामले में पुलिस मोबाइल डिटेल के आधार पर कार्रवाई की बात कर रही है। बाबू खान अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर गए थे।

पुलिस को शंका है कि बाबू खान को आखिरी बार किसी सूदखोर ने फोन करके धमकाया होगा। इसके बाद वे घर पर मोबाइल छोड़कर वहां से निकल गए, ताकि उनसे कोई संपर्क नहीं कर पाए। पुलिस के मुताबिक मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर ही परिवार के लोगों से रुपयों को लेकर धमकाने वालों की जानकारी लेगी।

कंपाउंड के डॉक्यूमेंट लिए

यह जानकारी भी पुलिस मिली कि बाबू खान के पास सांवेर रोड़ इंडस्ट्रियल एरिया में एक इंडस्ट्रियल कंपाउंड भी है। इसके डॉक्यूमेंट भी उनसे किसी ने छीन लिए थे। इसके साथ ही परिवार और परिचित लोगों ने पांच-सात लोगों के लगातार दबाव बनाने की बात की थी। पुलिस के मुताबिक पूर्व में उज्जैन पुलिस ने भी बाबू खान के बयान लिए थे कि नहीं इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

अभी परिवार से बात नहीं हुई

बाबू खान के बेटे इरफान और उनकी पत्नी व अन्य परिवार वालों के बयान नहीं हो सके। पुलिस ने परिवार से बात की, तो उन्होंने एक-दो दिन बाद बयान दर्ज कराने की बात की है। पुलिस के मुताबिक परिवार ने शुरुआत में घर पर कुछ लोगों के आने-जाने का जिक्र किया। लेकिन, वे इन लोगों को नाम से नहीं जानते। फैक्ट्री कर्मचारियों से भी पुलिस इस बारे में बयान ले सकती है।